NEET UG Counselling Round 3: 16 अक्टूबर तक बढ़ी च्वॉइस फिलिंग प्रोसेस, 18 को आएगा सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट
NEET UG Counselling Round 3: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी (NEET UG 2025) के तीसरे राउंड की च्वॉइस फिलिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की घोषणा की है. सभी कैंडिडेट्स 16 अक्टूबर 2025 शाम 4 बजे तक नीट यूजी काउंसलिंग में च्वॉइस फिल कर सकते हैं. नीट स्टूडेंट्स के लिए यह एक शानदार मौका है.
NEET UG Counselling Round 3: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी (NEET UG 2025) के तीसरे राउंड की च्वॉइस फिलिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की घोषणा की है. दरअसल, मेडिकल कॉलेजों में नई सीटें जुड़ने के बाद च्वॉइस फिलिंग के प्रोसेस को आगे बढ़ाने की घोषणा हुई. अब सभी कैंडिडेट्स 16 अक्टूबर 2025 शाम 4 बजे तक नीट यूजी काउंसलिंग में च्वॉइस फिल कर सकते हैं. नीट स्टूडेंट्स के लिए यह एक शानदार मौका है. तीसरे राउंड के लिए सीट आवंटन का रिजल्ट 18 अक्टूबर 2025 को जारी किया जाएगा.
NEET UG Counselling Round 3: समय रहते फिल करें च्वॉइस
सभी कैंडिडेट्स को अपनी पसंद को 16 अक्टूबर, 2025, शाम 4 बजे तक लॉक करना होगा. इसके बाद कॉलेज की ओर से छात्रों की च्वॉइस पर विचार किया जाएगा और फिर रिजल्ट जारी किया जाएगा.
NEET UG Counselling Choice Filling: कैसे फिल करें च्वॉइस?
- उम्मीदवारों को MCC पोर्टल पर लॉगिन करना होगा.
- आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करें लॉगिन करें.
- लॉगिन के बाद, उपलब्ध कॉलेजों और कोर्स की लिस्ट को ध्यान से देखें.
- कॉलेज चुनते समय स्टेट, पर्सनल च्वॉइस आदि जरूरी देखें.
- सीट उपलब्धता और पसंदीदा कॉलेज को ध्यान में रखते हुए अपना ऑप्शन चुनें.
NEET Admission: ऑल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा से मिलेगा दाखिला
NEET UG 2025 काउंसलिंग के तहत, कैंडिडेट्स भारत भर के विभिन्न मेडिकल संस्थानों में एडमिशन पा सकते हैं. नीट यूजी के जरिए ऑल इंडिया कोटा (AIQ) और स्टेट कोटा के तहत दाखिला मिलता है.
सीट आवंटन के बाद उम्मीदवारों को क्या करना चाहिए
- आवश्यक शुल्क का भुगतान करके आवंटित सीट स्वीकार करें.
- तय समय सीमा के भीतर कॉलेज में व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करें.
- NEET UG स्कोरकार्ड, आवंटन पत्र और पहचान प्रमाण जैसे आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जमा करें.
- यदि सीट संतोषजनक नहीं है तो आगे के राउंड के विकल्प के बारे में जानें.
यह भी पढ़ें- JEE टॉपर का करियर स्वैग, IIT का ऑफर ठुकराया, इस कॉलेज से की पढ़ाई
