NEET PG: MCC ने जारी किया नीट पीजी का रिवाइज्ड शेड्यूल, जानिए राउंड 1 का रिजल्ट कब होगा जारी 

NEET PG Counselling 2025 Revised Schedule: MCC ने NEET PG के 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के साथ-साथ डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 100 प्रतिशत सीटों के लिए ये शेड्यूल जारी किया है. पहले राउंड की च्वॉइस फिलिंग प्रक्रिया 17 नवंबर 2025 से शुरू होगी और 18 नवंबर 2025 रात 11:55 तक चलेगी.

By Shambhavi Shivani | November 16, 2025 1:52 PM

NEET PG Counselling 2025 Revised Schedule: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी 2025 काउंसलिंग का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है. MCC ने 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के साथ-साथ डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 100 प्रतिशत सीटों के लिए ये शेड्यूल जारी किया है. रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, पहले राउंड की च्वॉइस फिलिंग प्रक्रिया 17 नवंबर 2025 से शुरू होगी. 

MCC NEET PG Counselling Schedule: नीट पीजी के लिए एमसीसी ने जारी किया शेड्यूल 

पहले राउंड की च्वॉइस फिलिंग प्रक्रिया 17 नवंबर 2025 से शुरू होगी और 18 नवंबर 2025 रात 11:55 तक चलेगी. वहीं च्वॉइस लॉक करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 18 नवंबर शाम 4 बजे से लेकर रात 11:55 तक का समय रहेगा. सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 19 नवंबर को पूरी की जाएगी और रिजल्ट 20 नवंबर को जारी किया जाएगा. वहीं रिपोर्टिंग और ज्वॉइनिंग की प्रक्रिया 21 से 27 नवंबर के बीच की जाएगी. 

प्वॉइंट्रर्स में देखें NEET PG 2025 Revised Schedule 

  • इस फिलिंग (Round 1): 17 नवंबर 2025 से शुरू, 18 नवंबर 2025 रात 11:55 PM तक.
  • च्वॉइस लॉकिंग: 18 नवंबर को शाम 4:00 PM से रात 11:55 PM तक.
  • सीट अलॉटमेंट: 19 नवंबर 2025 को प्रक्रिया पूरी होगी.
  • रिजल्ट जारी: 20 नवंबर 2025 को.
  • रिपोर्टिंग व ज्वॉइनिंग: 21 नवंबर से 27 नवंबर 2025 के बीच.

NEET PG Counselling 2025 Round 2: राउंड 2 शेड्यूल

राउंड-2 की प्रक्रिया के लिए 1 दिसंबर को वेरिफिकेशन शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन और पेमेंट 2 से 7 दिसंबर तक चलेंगे (पेमेंट 7 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक मान्य). च्वॉइस फिलिंग 3 से 7 दिसंबर तक होगी और 7 दिसंबर को ही लॉकिंग होगी. सीट अलॉटमेंट 8- 9 दिसंबर को प्रोसेस होगा, रिजल्ट 10 दिसंबर को जारी किया जाएगा. रिपोर्टिंग और ज्वॉइनिंग 11 से 18 दिसंबर तक होंगी

NEET PG Counselling 2025 Round 3: राउंड 3 शेड्यूल

राउंड-3 की प्रक्रिया 22 दिसंबर को वेरिफिकेशन से शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन और पेमेंट 23 से 28 दिसंबर तक होंगे (पेमेंट 28 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक). च्वॉइस फिलिंग 24 से 28 दिसंबर तक चलेगी और 28 दिसंबर को ही लॉकिंग होगी. सीट अलॉटमेंट 29- 30 दिसंबर को प्रोसेस होगा, रिजल्ट 31 दिसंबर को आएगा. रिपोर्टिंग और ज्वॉइनिंग 1 से 8 जनवरी 2026 तक होंगी. संस्थान 9-11 जनवरी के बीच ज्वॉइन किए गए उम्मीदवारों का डेटा MCC को भेजेंगे.

यह भी पढ़ें- FMGE 2025: भारत लौटने का मौका! FMGE परीक्षा रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे करें Apply