छोटी सी Skills और लाखों की फीस, ये हैं भारत के 5 सबसे महंगे होटल मैनेजमेंट कॉलेज
Most Expensive Hotel Management College: होटल मैनेजमेंट का कोर्स होटल मैनेजमेंट. यह कोर्स जितना ही अच्छा है, उतनी ही ज्यादा इसकी फीस है. वहीं कुछ कॉलेज तो ऐसे हैं, जिनकी फीस आपके होश उड़ा देगी. आइए, जानते हैं भारत के 5 सबसे महंगे मैनेजमेंट कॉलेज की फीस.
Most Expensive Hotel Management College: आज के इस दौर में युवा ट्रेडिशनल कोर्स करने के बदले कई तरह के कोर्स कर रहे हैं, जिससे उन्हें कोर्स पूरा होने के तुरंत बाद नौकरी मिल जाती है. ऐसा ही एक कोर्स है, होटल मैनेजमेंट. यह कोर्स जितना ही अच्छा है, उतनी ही ज्यादा इसकी फीस. वहीं कुछ कॉलेज तो ऐसे हैं, जिनकी फीस आपके होश उड़ा देगी.
WGSHA मणिपाल
वेल्थ ग्रुप ग्रेजुएट स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन (WGSHA) मणिपाल देश का फेमस प्राइवेट संस्थान है. यहां होटल मैनेजमेंट से जुड़ी डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराए जाते हैं. इस कॉलेज में एडवांस ट्रेनिंग दी जाती है. इस कॉलेज की पहचान ही है यहां की एडवांस ट्रेनिंग और यहां के एक्सपर्ट फैकल्टी. इस संस्थान से डिग्री हासिल करने के बाद युवा देश विदेश के बड़े-बड़े होटल चेन के साथ काम करते हैं. यहां के चार साल की फीस लगभग 16 लाख रुपये है.
आईएचएम चेन्नई (IHM Chennai)
आईएचएम चेन्नई की स्थापना वर्ष 1963 में हुई थी. यह भारत सरकार और तमिलनाडु सरकार के सहयोग से चलती है. यहां “बैचलर ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन” कोर्स की पहली साल की फीस लगभग 1.34 लाख रुपये है. यह कॉलेज छात्रों को होटल इंडस्ट्री के हर पहलू जैसे कि फ्रंट ऑफिस, फूड प्रोडक्शन और हाउसकीपिंग आदि की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देता है.
DY Patil University स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म स्टडीज, मुंबई
यह कॉलेज छात्रों को एडवांस होटल मैनेजमेंट, कस्टमर सर्विस और ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़ी ट्रेनिंग देता है. यहां से डिग्री हासिल करने के बाद युवा होटल चैन, ट्रैवल कंपनी आदि में काम करते हैं. यहां की फीस भी काफी ज्यादा है. यहां होटल मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी के कई कोर्स कराए जाते हैं. सभी की फीस अलग-अलग है. आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, केवल हाउसकीपिंग में सर्टिफिकेट कोर्स की वार्षिक फीस 50,000 रुपये है. वहीं बेकरी और पेस्ट्री में सर्टिफिकेट कोर्स की वार्षिक फीस 75,000 रुपये है. वहीं Hospitality में डिप्लोमा कोर्स की वार्षिक फीस 1,75,000 रुपये है.
आईएचएम पूसा, दिल्ली (IHM Pusa, Delhi)
दिल्ली स्थित आईएचएम पूसा भारत का सबसे फेमस होटल मैनजमेंट कॉलेज (Famous Hotel Management) माना जाता है. इसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड (IHM Pusa Delhi Placement Record) शानदार है और यहां पढ़े रहे छात्र बड़े-बड़े होटल में काम करते हैं. प्लेसमेंट की बात करें तो साल 2023 में इस संस्थान ने 94.18 प्रतिशत के रेट से प्लेसमेंट दिया. सबसे ज्यादा 9 लाख प्रति साल का पैकेज दिया गया. यहां के अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्स की कुल फीस लगभग 79,200 से 4.93 लाख रुपये के बीच होती है.
भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म स्टडीज, मुंबई
यह संस्थान अपने पढ़ाने के स्टाइल और मार्केट के डिमांड के अनुसार प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देने के लिए जाना जाता है. यहां से पास हुए छात्र न सिर्फ होटल मैनेजमेंट बल्कि एयरलाइन और क्रूज सेक्टर में भी अच्छी सैलरी वाली जॉब करते हैं. यहां की एक साल की फीस एक लाख से ज्यादा है.
Hotel Management Course: होटल मैनेजमेंट कोर्स में क्या सीखाते हैं?
इस कोर्स में होटल या हॉस्पिटैलिटी सर्विस आदि के बारे में सीखाया जाता है. साथ ही इस कोर्स में सेल्स एवं मार्केटिंग, फूड, अकाउंटिंग, किचन स्किल्स, हाउस कीपिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है.
Hotel Management Course Admission: कैसे मिलता है एडमिशन?
अगर आप होटल मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते हैं, तो NCHM JEE परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा के जरिए देश के टॉप होटल मैनेजमेंट कॉलेजों में BSc (Hospitality and Hotel Administration) यानी B.Sc HHA कोर्स में एडमिशन मिलता है. यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. इसका आयोजन NTA द्वारा किया जाता है.
यह भी पढ़ें- MBBS के 5 सबसे महंगे कॉलेज, फीस देने में बिक जाता है खेत खलिहान
