NIRF Ranking: यूपी के इस Medical College ने लगाई जबरदस्त छलांग, टॉप 10 में हुआ शामिल

Medical College NIRF Ranking 2025: लखनऊ के प्रतिष्ठित संस्थान किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ने गुणवत्ता वाली शिक्षा के दम पर बेहतर रैंक हासिल किया है. पिछले साल जहां ये टॉप 20 में था. वहीं इस साल इस कॉलेज की रैंकिंग में काफी सुधार किया है. आइए, जानते हैं King Georges Medical University में किस आधार पर दाखिला मिलता है और यहां की फीस कितनी है.

By Shambhavi Shivani | September 8, 2025 3:11 PM

Medical College NIRF Ranking 2025: बीते गुरुवार को शिक्षा मंत्रालय ने सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए रैंकिंग जारी की थी. जारी रैंकिंग के अनुसार, लखनऊ के प्रतिष्ठित संस्थान किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (King Georges Medical University) ने गुणवत्ता वाली शिक्षा के दम पर बेहतर रैंक हासिल किया है. दिलचस्प बात ये है कि पिछले साल की तुलना में कॉलेज ने अपनी रैंकिंग में जबरदस्त सुधार किया है. ऐसे में आइए डिटेल में इस कॉलेज के बारे में जानते हैं. 

King Georges Medical College NIRF Ranking 2024: पिछले साल की रैंकिंग 

पिछले साल यानी कि वर्ष 2024 में लखनऊ स्थित इस यूनिवर्सिटी ने NIRF Ranking में मेडिकल कॉलेज (Medical College) की श्रेणी में 19वीं रैंक हासिल की थी. पिछले साल ये कॉलेज टॉप 20 में था.

King Georges Medical College NIRF Ranking 2025: इस साल की रैंकिंग 

वहीं इस साल की रैंकिंग की बात करें तो कॉलेज ने पोजिशन में काफी सुधार किया है. जहां पिछले साल ये टॉप 20 की लिस्ट में शामिल था. वहीं इस बार ये टॉप 10 में शामिल हो गया है. कॉलेज ने जबरदस्त परफॉर्म करते हुए मेडिकल कॉलेज की श्रेणी में NIRF Ranking 2025 में 8वीं रैंक हासिल की है. 

MBBS Seats: एमबीबीएस की कितनी सीटें हैं 

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) लखनऊ में MBBS के लिए 250 सीटें हैं. इसके अलावा, बीडीएस (डेंटल) कोर्स के लिए 70 सीटें हैं, और बीएससी नर्सिंग के लिए 120 सीटें हैं. 

King Georges Medical University Admission: कैसे मिलता है दाखिला? 

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए कैंडिडेट्स को NEET UG परीक्षा पास करनी होती है. नीट यूजी एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग में दाखिला मिलता है. 

King Georges Medical University Fees: देखें फीस

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के 2025 के लिए फीस कुछ इस प्रकार है- 

  • MBBS – 54,900 रुपये प्रति वर्ष (ट्यूशन फीस) 
  • BDS – 1.2 लाख रुपये (पूरे कोर्स का ट्यूशन फीस) 
  • BSc नर्सिंग – 48,000 – 55,000 रुपये प्रति वर्ष 

फीस में हर कॉलेज के अनुसार बदलाव किए जाते हैं. ऐसे में ये बदलती रहती है. फीस जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद करें देश के No 1 Pharmacy College से पढ़ाई, देखें NIRF Ranking