MBBS Counselling: दूसरे राउंड में 7315 सीटों पर होगा Admission, 9 सितंबर तक कर लें रजिस्ट्रेशन

MBBS Counselling: एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए NEET UG काउंसलिंग चल रही है. छात्रों के पास 9 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग का मौका है. इस बार कुछ नई सीटें भी जोड़ी गई हैं. आइए, देखें कितनी सीटों पर दाखिला होगा.

By Shambhavi Shivani | September 8, 2025 8:13 AM

MBBS Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से NEET-UG सेकेंड राउंड काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है. स्टूडेंट्स को 9 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग का मौका मिलेगा. इस राउंड में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की कुल 7315 MBBS सीटें और डेंटल कॉलेजों की 600 BDS सीटें भरी जाएंगी. इसके अलावा, पूरे देशभर में सरकारी, डीम्ड और अन्य कैटेगरी की लगभग 12,930 MBBS सीटें, 1,370 BDS सीटें और 335 BSc नर्सिंग सीटें इस काउंसलिंग में शामिल हैं. इसमें AIIMS की 328 MBBS सीटें भी जोड़ी गई हैं.

नई सीटें भी जोड़ी गईं

इस बार काउंसलिंग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें ऑल इंडिया कोटे के तहत पहली बार कुछ नई सीटें भी जोड़ी गई हैं. इसमें बढ़ी हुई 366 MBBS सीटें और 8 BDS सीटें शामिल हैं. साथ ही, राजस्थान के दो नए मेडिकल कॉलेज (जैसलमेर और टॉक) और एक नया सरकारी डेंटल कॉलेज (जोधपुर) भी इस सूची में जोड़े गए हैं. इसी तरह, नए ESIC मेडिकल कॉलेज की 60 MBBS सीटें और डीम्ड यूनिवर्सिटीज की 700 अतिरिक्त MBBS सीटें भी इस राउंड का हिस्सा हैं.

क्लियर वेकेंसी के तहत भी कई सीटें

क्लियर वेकेंसी के तहत भी कई सीटें उपलब्ध हैं. इसमें 19 MBBS और 15 BDS सीटें भरी जाएंगी. इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के लिए 4 MBBS और 27 BDS सीटें भी इसी प्रक्रिया से अलॉट होंगी. वहीं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में 17 MBBS और 46 BDS सीटें, तथा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में 25 MBBS और 11 BDS सीटें इस राउंड में उपलब्ध कराई गई हैं.

ऑल इंडिया कोटे से 31 सीटें

इसके अलावा, जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी और कराईकल कैंपस की भी 38 MBBS सीटें इस काउंसलिंग के जरिए भरी जाएंगी. इनमें ऑल इंडिया कोटे की 31 सीटें और स्थानीय/आंतरिक श्रेणी की सीटें शामिल हैं. कुल मिलाकर, सेकेंड राउंड में स्टूडेंट्स के पास नई और अतिरिक्त सीटों का बड़ा विकल्प है. ऐसे में योग्य उम्मीदवारों को समय रहते रजिस्ट्रेशन करें और पसंदीदा कॉलेजों का चुनाव करें. 

यह भी पढ़ें- MBBS और BDS में लेना है दाखिला, दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए जारी हुआ शेड्यूल