Jamia Admission 2025: जामिया से करनी है पढ़ाई? डिस्टेंस और ऑनलाइन Course के लिए ऐसे करें आवेदन
Jamia Admission 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने 2025-26 सत्र के लिए डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्सेज में एडमिशन शुरू कर दिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार jmi.ucanapply.com पर 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. BEd और MBA के लिए एंट्रेंस परीक्षा होगी, जिसकी आखिरी तारीख 21 अगस्त 2025 तय की गई है.
Jamia Admission 2025 in Hindi: जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (CDOE) ने 2025-26 सेशन के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय ने अपना नया प्रॉस्पेक्टस जारी कर दिया है और अब छात्र-छात्राएं विभिन्न डिस्टेंस और ऑनलाइन मोड प्रोग्राम्स में दाखिला ले सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jmi.ucanapply.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
प्रॉस्पेक्टस और लॉन्च इवेंट (Jamia Admission 2025)
पिछले हफ्ते, जामिया के वाइस चांसलर प्रो. मज़हर आसिफ और रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने नए प्रॉस्पेक्टस को लॉन्च किया. इस मौके पर CDOE डीन प्रो. एम मोशाहिद आलम रिजवी और प्रॉस्पेक्टस कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- Tricolour Flag Meaning in Hindi 2025: आधा भारत नहीं जानता तिरंगे के ‘रंगों का मतलब’ जानेगा तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
कोर्सेज की लिस्ट (Jamia Admission 2025)
इस बार CDOE ने कई पोस्टग्रेजुएट (PG), अंडरग्रेजुएट (UG) और डिप्लोमा प्रोग्राम्स के लिए एडमिशन शुरू किए हैं-
- पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज: MA (हिंदी, उर्दू, इंग्लिश, एजुकेशन, जियोग्राफी, हिस्ट्री, इस्लामिक स्टडीज, पॉलिटिकल साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सोशियोलॉजी, कॉमर्स), MBA, MA in Human Resource Management
- अंडरग्रेजुएट कोर्सेज: B.Ed., BA, B.Com, BBA, BCIBF
- PG डिप्लोमा: गाइडेंस एंड काउंसलिंग, जियो-इन्फॉर्मेटिक्स
- एडवांस डिप्लोमा: लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस, इंटरनेशनल रिलेशंस एंड ग्लोबल गवर्नेंस, एजुकेशनल मीडिया प्रोडक्शन, मास मीडिया (हिंदी और उर्दू), टैक्सेशन
- नए सर्टिफिकेट कोर्सेज: इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क टेक्नोलॉजी
महत्वपूर्ण तिथियां (Jamia Admission 2025)
- नॉन-एंट्रेंस टेस्ट कोर्सेज: आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025
- एंट्रेंस टेस्ट कोर्सेज (MBA और BEd): आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025
कैसे करें आवेदन? (Jamia Admission 2025)
- आधिकारिक वेबसाइट jmi.ucanapply.com पर जाएं.
- कोर्स से संबंधित प्रॉस्पेक्टस पढ़ें.
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस का ऑनलाइन भुगतान कर सबमिट करें.
- उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले कोर्स की पात्रता और प्रवेश प्रक्रिया की पूरी जानकारी पढ़नी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Anchoring Script in Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर मंच संचालन ऐसे करें, स्टेज पर होगी चमक
