ये IIT कॉलेज क्यों बन रहा है स्टूडेंट्स की पहली पसंद? जानिए एडमिशन, कोर्स और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल्स

IIT Gandhinagar Admission : आईआईटी गांधीनगर आज के समय में एक उभरता हुआ टेक्निकल इंस्टीट्यूट बन चुका है. मजबूत अकैडमी माहौल, अनुभवी फैकल्टी, और रिसर्च पर फोकस के कारण यहां के स्टूडेंट्स इंडस्ट्री के लिए अच्छी तरह से तैयार होते हैं. यहां छात्रों को अच्छे प्लेसमेंट के अवसर मिलते हैं ताकि वे अपने करियर को और बेहतर बना सकें.

By Smita Dey | January 15, 2026 5:02 PM

IIT Gandhinagar Admission: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), गांधीनगर भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजीकल इंस्टीट्यूट में से एक है. यह इंस्टीट्यूट अपने मॉडर्न एजुकेशन सिस्टम और रिसर्च बेस्ड पढ़ाई और इनोवेशन के लिए जाना जाता है. यहां स्टूडेंट्स को टेक्निकल नॉलेज ही नहीं बल्कि पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और क्रिएटिव थिंकिंग की समझ भी दी जाती है. इससे यह इंस्टीट्यूट दूसरे IITs से अलग पहचान बनाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि IIT Gandhinagar में एडमिशन कैसे मिलता है, कोर्स, फीस और प्लेसमेंट के क्या अवसर है.

IIT Gandhinagar Admission Process: एडमिशन प्रोसेस

आईआईटी गांधीनगर में BTech, MTech, MSc और PhD कोर्स में एडमिशन अलग-अलग एग्जाम और एलीजिबीलिटी के आधार पर होता है. बीटेक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए JEE Advanced एग्जाम पास करना पड़ता है. JEE Advanced में अच्छे रैंक के आधार पर JoSAA काउंसलिंग के जरिए सीट अलॉटमेंट की जाती है. GATE और IIT-JAM एग्जाम पास करने पर MTech और MSc कोर्स में एडमिशन मिलता है.

IIT Gandhinagar में उपलब्ध कोर्स डिटेल्स

IIT गांधीनगर में BTech (4 साल) प्रोग्राम में आर्टफिशियल इंटेलिजेंस, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसे सब्जेक्ट की पढ़ाई होती है. MTech प्रोग्राम भी इंजीनियरिंग, Humanities, और सोशल साइंस जैसे कई सब्जेक्ट उपलब्ध है. यह इंस्टिट्यूट केमिस्ट्री, मैथ्स और फिजिक्स में MSc कोर्स कराता है. कोर्स रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट iitgn.ac.in चेक कर सकते हैं.

IIT Gandhinagar Course Details Check Here

IIT Gandhinagar Placement Details : प्लेसमेंट डिटेल्स

IIT Gandhinagar में 2025 में आईटी और सॉफ्टवेयर सेक्टर में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट रिकॉर्ड देखा गया है. 2024 में CSE ब्रांच में 69.39% स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर मिला है, जिसमें स्टूडेंट्स का औसत पैकेज 27.73 लाख प्रतिवर्ष देखा गया है. यहां Infosys, Oracle, Texas Instruments, Accenture और DE Shaw जैसे टॉप कंपनियां स्टूडेंट्स को शानदार प्लेसमेंट का अवसर देती है.

यह भी पढ़ें : IIT Jodhpur से करियर कैसे बनाएं? जानें एडमिशन से लेकर प्लेसमेंट की पूरी डिटेल