IIM Udaipur MBA Course: CAT पास किए बिना भी मिल सकता है IIM में MBA का मौका, यहां देखें कोर्स से जुड़ी जानकारी

IIM Udaipur MBA Course: आईआईएम उदयपुर ने ऐसे दो नए एक्जीक्यूटिव कोर्स लॉन्च किए हैं जिनमें CAT के बिना दाखिला मिल सकता है. कामकाजी प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किए गए ये कोर्स हाइब्रिड मोड में होंगे. इनमें प्रोडक्ट मैनेजमेंट और सीनियर मैनेजमेंट पर फोकस है. जानें कौन ले सकता है एडमिशन, क्या है योग्यता और कैसे होगा चयन.

By Shambhavi Shivani | August 7, 2025 5:14 PM

IIM Udaipur MBA Course: मैनजमेंट का करियर आज के समय में बहुत से छात्रों को आकर्षित करता है. ऐसे में कई युवा ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद एमबीए का कोर्स करते हैं. भारत में एमबीए करने वालों की पहली पसंद है आईआईएम. IIM में दाखिला पाना इतना आसान नहीं. यहां एडमिशन लेने के लिए छात्रों को कैट परीक्षा पास करनी होती है. कैट परीक्षा काफी टफ होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी आईआईएम है, जहां दाखिला लेने के लिए आपको कैट परीक्षा पास करने की जरूरत नहीं है. 

MBA Without CAT: इस आईआईएम में दाखिले के लिए नहीं है कैट परीक्षा की जरूरत

IIMs ने कुछ ऐसे एक्जीक्यूटिव और स्पेशल प्रोग्राम शुरू किए हैं, जिनमें कैट की आवश्यकता नहीं होती है. इसी कड़ी में आज हम आपको आईआईएम उदयपुर (IIM Udaipur) के दो कोर्स के बारे में बताएंगे, जिसमें दाखिला लेने के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी नहीं है. 

IIM Udaipur MBA Course: आईआईएम उदयपुर ने शुरू किया दो नए कोर्स 

भारतीय प्रबंधन संस्थान, उदयपुर (IIM Udaipur) ने कामकाजी प्रोफेशनल्स के लिए दो नए एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम्स की घोषणा की है. इनमें एक है एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम इन प्रोडक्ट मैनेजमेंट (EPPM) और दूसरा सीनियर मैनेजमेंट प्रोग्राम (SMP). दोनों को खासतौर पर ऐसे लोगों के लिए तैयार किया गया है जो नौकरी के साथ कोर्स करना चाहते हैं. 

MBA Course Eligibility: योग्यता 

  • किसी भी विषय में बैचलर (UG) या मास्टर्स (PG) डिग्री अनिवार्य
  • सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 50% अंक, SC/ST/PwD वर्ग के लिए 45% अनिवार्य
  • प्रोडक्ट मैनेजमेंट में कम से कम 2 साल का अनुभव या किसी अन्य क्षेत्र में 5 साल या अधिक का अनुभव जरूरी

IIM MBA Course Selection Process: चयन प्रक्रिया

  • आपकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि
  • अब तक का कुल कार्य अनुभव
  • प्रोग्राम के प्रति आपकी मोटिवेशन और फिट

IIM MBA Course: हाइब्रिड मोड में होगी पढ़ाई

राजस्थान (Rajasthan News) स्थित आईआईएम उदयपुर द्वारा शुरू किए गए ये दो कोर्स, हाइब्रिड फॉर्मेट में होंगे यानी कि लाइव ऑनलाइन क्लासेज और IIM कैंपस विजिट दोनों का अनुभव मिलेगा. इससे कामकाजी प्रोफेशनल्स को न सिर्फ लचीलापन मिलेगा बल्कि उन्हें प्रैक्टिकल एक्सपोजर भी मिलेगा. यह कोर्स 9 महीने का है, जिसमें प्रोडक्ट मैनेजमेंट के हर पहलू के बारे में सीखाया जाएगा. साथ ही उन्हें प्रोडक्ट मैनेजमेंट टूल्स और फ्रेमवर्क, ऑब्जेक्टिव, की रिजल्ट के बारे में बताया जाएगा. IIM उदयपुर ने अपने लोकप्रिय Senior Management Programme के अगले बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है

IIM MBA Course: इस कोर्स में क्या सीखाया जाएगा

  • ग्राहक की जरूरतों की पहचान 
  • डिजाइन थिंकिंग
  • रणनीतिक योजना और उसका कार्यान्वयन
  • प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड एक्सटेंशन

यह भी पढ़ें- NTET Result 2025: शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, ऐसे देखें 

यह भी पढ़ें- Best BTech College: लाखों का पैकेज, उत्तराखंड का टॉप कॉलेज, कैंपस भी है शानदार