IGNOU में ऑनलाइन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

IGNOU Online Course: ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन पाने का मौका आ गया है. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की तरफ से जनवरी 2026 सेशन के लिए ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव हो गया है. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाना होगा.

By Ravi Mallick | December 25, 2025 5:43 PM

IGNOU Online Course: ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी IGNOU की तरफ से जनवरी 2026 सेशन के लिए ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो स्टूडेंट्स घर बैठे पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक शानदार मौका है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव कर दिया गया है.

IGNOU Online Course के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं.
  • होमपेज पर New Registration या Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल में लॉगिन करें.
  • आवेदन फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल डिटेल्स और APAAR ID भरें.
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट या पीडीएफ सेव कर लें.

IGNOU Online Course Admission Registration Form

APAAR ID जरूरी

इस बार IGNOU की आवेदन प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया गया है. अब एडमिशन के लिए APAAR ID होना अनिवार्य कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों के पास अपार आईडी नहीं है, वे आवेदन फॉर्म नहीं भर पाएंगे. फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों को अपनी APAAR ID की जानकारी दर्ज करनी होगी.

ऑनलाइन मोड में पूरी पढ़ाई डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए होती है, जबकि ODL मोड में स्टडी मटीरियल और परीक्षा सेंटर की सुविधा मिलती है. इन कोर्सेज में आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2026 तय की गई है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय रहते आवेदन कर लें, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो.

यह भी पढ़ें: IIT ISM Dhanbad में कैसे पाएं एडमिशन, देखें फीस से लेकर प्लेसमेंट तक की डिटेल्स