NIRF रैंकिंग में 5वां स्थान हासिल करने वाली इस यूनिवर्सिटी की है खूब डिमांड, देखें टॉप 5 कॉलेज
Delhi University Top Colleges: दिल्ली विश्वविद्यालय ने NIRF रैंकिंग में 5वां स्थान हासिल किया. दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेज और कोर्स छात्रों के बीच काफी डिमांड में हैं. आइए जानते हैं कि इस साल कौन से 5 कॉलेज के लिए सबसे ज्यादा आवेदन किए गए और कौन सा कोर्स टॉप पर रहा.
Delhi University Top Colleges: शिक्षा मंत्रालय की ओर से हाल ही में भारत के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय की एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking 2025) जारी की गई. दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस बार यूनिवर्सिटी की कैटेगरी में 5वीं रैंक हासिल की है. ऐसे में अगर आप भी दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने का मन बना रहे हैं तो आइए जानते हैं कि डीयू में कौन सा कोर्स सबसे ज्यादा डिमांड में है और सबसे ज्यादा छात्र किस कोर्स के लिए अप्लाई करते हैं.
Delhi University: किन विषयों के लिए कितने आवेदन?
दिल्ली विश्वविद्यालय में इस साल सबसे ज्यादा एप्लीकेशन बीकॉम (ऑनर्स) के लिए आए हैं, जिसमें 48,336 छात्रों ने अप्लाई किया है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर BA (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस के लिए 15,295. तीसरे नंबर पर BSc (ऑनर्स), जूलॉजी के लिए 12,722, चौथे नंबर पर BTech (ऑनर्स) मैथेमेटिक्स और ह्यूमैनिटीज के लिए 10,584 और पांचवें नंबर पर बीकॉम के लिए 8,939 छात्रों ने अप्लाई किया है.
इसके अलावा टॉप बीए कोर्स में बीए (हिस्ट्री + पॉलिटिकल साइंस) के लिए 7,60,233, बीए (इकोनॉमिक्स + पॉलिटिकल साइंस) के लिए 3,88,407, बीए (इंग्लिश +इकोनॉमिक्स) के लिए 3,49,367 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है. इस साल डीयू में आए आवेदनों में 58.89 फीसदी आवेदन ह्यूमैनिटीज से जुड़े कोर्स के लिए हैं जबकि 20.89 फीसदी आवेदन कॉमर्स से जुड़े कोर्स के हैं. इसके अलावा 20.22 फीसदी स्टूडेंट्स ने साइंस से जुड़े कोर्स के लिए अप्लाई किया है.
Delhi University Top Colleges: किन कॉलेजों की है सबसे ज्यादा डिमांड?
- श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स- करीब 38,795 आवेदन
- हिंदू कॉलेज- करीब 31,901 आवेदन
- हंसराज कॉलेज- करीब 15,902 आवेदन
- स्टीफंस कॉलेज- करीब 12,413 आवेदन
- मिरांडा कॉलेज- करीब 11,403 आवेदन
यह भी पढ़ें- फीकी पड़ रही है Vocational Course की चमक, 70 से घटकर रह गए सिर्फ 23 कोर्स
