एक-दो नहीं, 13 स्टूडेंट्स को Google से जॉब ऑफर, बिहार के कॉलेज में धमाकेदार प्लेसमेंट

Bihar Best College: इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले बेस्ट कॉलेज के बारे में जान लेना जरूरी है. बिहार का एक कॉलेज अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड को लेकर चर्चा में छाया हुआ है. इस कॉलेज के एक दो नहीं बल्कि 13 स्टूडेंट्स को Google में जॉब मिली थी.

By Ravi Mallick | January 11, 2026 5:40 PM

Bihar Best College: बिहार के एक कॉलेज ने ऐसा प्लेसमेंट रिकॉर्ड बनाया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. यहां से एक दो नहीं बल्कि पूरे 13 स्टूडेंट्स को Google जैसी दिग्गज टेक कंपनी से जॉब ऑफर मिला है. यह खबर सामने आते ही कॉलेज और स्टूडेंट्स दोनों चर्चा में आ गए हैं. बिहार का यह कॉलेज (Bihar Best College) कोई और नहीं बल्कि IIT पटना है, जो देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में गिना जाता है.

हाल ही में आईआईटी पटना ने अपने प्लेसमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में बताया गया कि कॉलेज के 13 छात्रों को Google में जॉब ऑफर मिला है. यह उपलब्धि न सिर्फ कॉलेज के लिए बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात मानी जा रही है.

Bihar Best College: IIT Patna की NIRF Ranking

आईआईटी पटना का प्लेसमेंट रिकॉर्ड इस बार शानदार रहा है. इस कॉलेज को NIRF Ranking 2025 में 19वां रैंक मिला है. पिछले साल इस संस्थान को टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में 34वीं रैंक मिली थी. महज एक साल में 15 पायदान ऊपर आकर इस कॉलेज ने रिकॉर्ड बना दिया है.

Google से मिला जॉब ऑफर

Google जैसी कंपनी में जॉब पाना हर इंजीनियरिंग स्टूडेंट का सपना होता है. यहां हाई सैलरी, बेहतरीन वर्क कल्चर और ग्लोबल लेवल पर काम करने का मौका मिलता है. आईआईटी पटना के 13 छात्रों को Google में जॉब ऑफर हुआ था. इन स्टूडेंट्स को Google में सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैसे पदों पर जॉब मिली थी.

Iit patna placement

कॉलेज की तरफ से एक पोस्ट शेयर कर इन 13 स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी की गई थी. इस पोस्ट में लिखा है कि ये सभी स्टूडेंट्स साल 2025 में Google को जॉइन करेंगे. यह न सिर्फ इन छात्रों के करियर के लिए बड़ी उपलब्धि है, बल्कि IIT पटना के लिए भी गर्व की बात है.

यह भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस नहीं, इस ब्रांच ने मारी बाजी, NIT में मिला 72 लाख का Highest Package