BHU में Admission के लिए अंतिम मौका, यहा देखें स्पॉट राउंड रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
BHU UG Admission 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने UG Admission 2025 के लिए स्पॉट राउंड रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 8 सितंबर तक बढ़ा दी है. इस राउंड में कुल 2,488 सीटें उपलब्ध हैं. इच्छुक उम्मीदवार bhucuet.samarth.edu.in पर समय सीमा से पहले आवेदन कर सकते हैं. यह छात्रों के लिए अंतिम मौका है.
BHU UG Admission 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) देश की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक है, जहां हर साल लाखों छात्र दाखिले के लिए आवेदन करते हैं. BHU UG Admission 2025 की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है. हाल ही में यूनिवर्सिटी ने CUET UG स्पॉट राउंड काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन डेट को बढ़ाकर 8 सितंबर 2025 कर दिया है. यह फैसला छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है. यहां BHU UG Spot Round Registration 2025 के बारे में विस्तार से देखें.
BHU UG Spot Round Registration 2025
- पहले स्पॉट राउंड रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 सितंबर थी.
- अब उम्मीदवार 8 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन प्रक्रिया 4 सितंबर से शुरू हो चुकी है.
- इस स्पॉट राउंड में 2,488 सीटें उपलब्ध हैं.
BHU UG Admission 2025: सीट अलॉटमेंट का शेड्यूल
BHU ने नया शेड्यूल जारी किया है जिसके तहत:
- राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट – 11 सितंबर 2025 (शाम 6 बजे तक)
- राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट – 15 सितंबर 2025 (शाम 6 बजे तक).
BHU UG Admission 2025: सीट अलॉटमेंट कैसे होगा?
सीट अलॉटमेंट निम्न आधार पर किया जाएगा:
- सीट की उपलब्धता
- उम्मीदवार की मेरिट रैंकिंग
- चुने गए प्रोग्राम और कॉलेज की प्राथमिकता
- उम्मीदवार की कैटेगरी
- छात्र अपने सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in पर चेक कर सकेंगे.
BHU UG Admission 2025: छात्रों के लिए जरूरी निर्देश
- केवल उन्हीं कैटेगरी में आवेदन करें, जहां सीटें खाली हों.
- समय सीमा के भीतर आवेदन पूरा करें.
- लेटेस्ट अपडेट्स के लिए bhu.ac.in पर नजर रखें.
इसे भी पढ़ें- Bengal Board 12th Exam: पहली बार 12वीं कक्षा के 6.6 लाख छात्रों ने दी सेमेस्टर आधारित बोर्ड परीक्षा, देखें Details
इसे भी पढ़ें- IAS बनने के लिए 12वीं से तैयारी कैसे शुरू करें? Toppers भी फाॅलो करते हैं ये 5 स्ट्रेटजी | How to Become IAS Officer in Hindi
