BHU UG Admission 2025: चौथे राउंड की सीट लिस्ट जारी, तय समय पर फीस न भरी तो सीट होगी कैंसिल
BHU UG Admission 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने स्नातक दाखिले के लिए चौथे राउंड का सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार समर्थ पोर्टल पर लॉगिन कर परिणाम देख सकते हैं. सीट पाने वाले छात्रों को 25 अगस्त तक प्रवेश शुल्क जमा कर सीट कन्फर्म करनी होगी.
BHU UG Admission 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए चौथे राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है. जिन भी उम्मीदवारों ने इस राउंड में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक समर्थ पोर्टल (bhucuet.samarth.edu.in) पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
लॉगिन करके देख सकेंगे रिजल्ट
सीट आवंटन परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने सीयूईटी (CUET) आवेदन संख्या या पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद ही वे यह देख पाएंगे कि उन्हें कौन-सा कॉलेज और कोर्स अलॉट हुआ है.
कटऑफ लिस्ट भी जारी
बीएचयू ने चौथे राउंड की कटऑफ लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट (bhu.ac.in) पर जारी कर दी है. इस कटऑफ सूची से उम्मीदवार यह समझ सकेंगे कि किस कॉलेज और विषय में कितने अंकों तक दाखिला दिया गया है. हर नए राउंड में सीटों की उपलब्धता और छात्रों की पसंद के आधार पर कटऑफ में बदलाव देखने को मिलता है.
25 अगस्त तक पक्की करें सीट
विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी साफ कर दिया है कि जिन उम्मीदवारों को चौथे राउंड में सीट आवंटित की गई है, उन्हें 25 अगस्त तक प्रवेश शुल्क जमा करके अपनी सीट कन्फर्म करनी होगी. यदि कोई उम्मीदवार तय समय सीमा के भीतर फीस का भुगतान नहीं करता है, तो उसकी सीट स्वतः रद्द हो जाएगी.
