BHU में BA History में Admission के लिए कटऑफ इतनी, दूसरे सीट अलॉटमेंट से पहले बदलेगा अंकों का ‘गणित’

BHU UG Admission 2025: बीएचयू में बीए हिस्ट्री कोर्स के लिए एडमिशन लेने वालों की निगाहें अब दूसरे सीट अलॉटमेंट लिस्ट पर टिकी हैं. पिछले साल की कटऑफ और इस बार के बढ़ते आवेदन को देखते हुए अंकों का गणित बदल सकता है. जानें अनुमानित कटऑफ और सीट अलॉटमेंट से जुड़ी अपडेट.

By Shubham | August 11, 2025 8:02 PM

BHU UG Admission 2025 in Hindi: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में BA History (Hons.) एक बेहद लोकप्रिय कोर्स है, जिसमें सबसे अधिक छात्र CUET UG के माध्यम से आवेदन करते हैं. अच्छे मार्क्स और इतिहास विषय के कारण यह कोर्स एडमिशन के लिए ट्रेंड में रहता है. हाल ही में BHU को सेकेंड राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी करनी है. अगर आप भी एडमिशन की जानकारी चाह रहे हैं तो इस लेख में हम पिछले साल के कटऑफ को देखेंगे और इस बार संभावित कटऑफ का अनुमान लगाएंगे.

BHU UG Admission 2025 पिछले वर्षों का ट्रेंड

यह तालिका BA History (Hons.) के पिछले वर्ष के कटऑफ डेटा को दर्शाती है और इसी आधार पर इस बार भी कटऑफ रह सकती है-

राउंडकटऑफ स्कोर (आउट ऑफ 750)
Round 1लगभग 325
Round 2लगभग 318

यह भी पढ़ें- IIT और NIT में कितना खर्च आता है? जान जाएंगे तो Admission में होगी आसानी

BHU UG Admission 2025: दूसरे राउंड अलॉटमेंट और संभावित कटऑफ

BHU UG काउंसलिंग 2025 में BA History के सेकेंड स्लॉट में सीट अलॉटमेंट जल्द होने वाला है. बीते वर्षों के आंकड़ों के मुताबिक, यदि इस बार आवेदन संख्या अधिक रही है तो कटऑफ 318 से 330 के बीच हो सकती है. यदि प्रतिस्पर्धा कम हुई है तो कटऑफ 310 से 320 तक आ सकती है. सटीक cut-offs तभी पता चलेंगे जब CUET UG 2025 रिजल्ट और BHU मेरिट लिस्ट जारी होगी.

BHU UG Admission 2025 in Hindi: क्या करें छात्र?

  • CUET रिजल्ट और सेटाइस काउंसलिंग जानकारी समय-समय पर BHU के ऑफिसियल पोर्टल पर देखें bhucuet.samarth.edu.in
  • सेकेंड राउंड लिस्ट आने पर तुरंत स्लॉट स्वीकार कर फीस जमा करें.
  • डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें— जैसे CUET स्कोरकार्ड, 10वीं-12वीं मार्कशीट, पहचान पत्र आदि.

यह भी पढ़ें- IIM से MBA के लिए फटाफट करें अप्लाई, यह संस्थान दे रहा ऊंची उड़ान का मौका