BHU CUET UG सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कल होगा जारी, इतने मार्क्स पर मिलेगा BA BSc BCom में एडमिशन

BHU Admission 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए काम की खबर है. सीयूईटी यूजी के लिए कल यानी 8 अगस्त 2025 को पहला सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होगा. सीयूईटी यूजी स्कोर आधार पर सीट अलॉटमेंट लिस्ट BHU की तरफ से राउंड 1 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in पर चेक कर सकते हैं.

By Ravi Mallick | August 7, 2025 2:57 PM

BHU Admission 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी खबर है. CUET-UG 2025 के स्कोर के आधार पर BHU ने एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. 8 अगस्त 2025 को राउंड 1 की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी. यह लिस्ट BHU के ऑफिशियल पोर्टल bhucuet.samarth.edu.in पर उपलब्ध होगी.

BHU Admission 2025: देखें शेड्यूल

राउंड नंबरसीट आवंटन स्थितितारीख
राउंड 1पहला आवंटन जारी08 अगस्त 2025
राउंड 2दूसरा आवंटन जारी11 अगस्त 2025
राउंड 3तीसरा आवंटन जारी14 अगस्त 2025
राउंड 4चौथे आवंटन की घोषणा18 अगस्त 2025

CUET UG 2025 के नतीजों के बाद BHU ने 16 जुलाई से अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी थी. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से BHU के समर्पित पोर्टल पर किए जा रहे हैं. इच्छुक छात्रों को अपने CUET स्कोर के साथ-साथ कोर्स और कॉलेज की वरीयता भरनी होती है. बिना रजिस्ट्रेशन के सीट अलॉटमेंट में हिस्सा नहीं लिया जा सकता.

BHU Round 1 Seat Allotment: ऐसे करें चेक

  • BHU की ऑफिशियल वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Round 1 Seat Allotment Result” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी CUET एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
  • डैशबोर्ड पर जाकर आवंटित कॉलेज और कोर्स की जानकारी देखें.
  • सीट कंफर्म करने के लिए निर्देशों के अनुसार फीस जमा करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

BHU UG 2025 में वही छात्र भाग ले सकते हैं जिन्होंने CUET-UG 2025 परीक्षा दी है और पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं. काउंसलिंग पूरी तरह ऑनलाइन होगी. सभी दस्तावेज वेरिफिकेशन, फीस पेमेंट और सीट कंफर्मेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी.

BHU Admission 2025 में कितने मार्क्स पर मिलेगा एडमिशन?

बीएचयू में एडमिशन की कट-ऑफ हर साल बदलती है क्योंकि यह सीटों की संख्या, आवेदकों की मेरिट और आरक्षण नीति जैसे कई फैक्टर पर निर्भर करती है. पिछले वर्षों के रुझान देखें तो BA जैसे कोर्स में जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए CUET स्कोर में लगभग 60-70% अंक जरूरी रहे हैं. वहीं BSc जैसे साइंस कोर्सेस में थोड़ा अधिक स्कोर, यानी 70-80% तक की जरूरत होती है. हालांकि फाइनल कट-ऑफ कोर्स, कॉलेज की पसंद और उस साल की प्रतियोगिता पर भी निर्भर करेगा.

यह भी पढ़ें: गूगल से इंटर्नशिप, Microsoft में नौकरी, बंगाल की बेटी कमा रही करोड़ों का पैकेज