Best BTech College: IIT नहीं इस कॉलेज में टूटा प्लेसमेंट का रिकॉर्ड, 1.7 करोड़ का पैकेज

Best BTech College: इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने से पहले बेस्ट कॉलेज के बारे में जान लेना जरूरी है. देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में शामिल कॉलेज के बारे में यहां देख सकते हैं. ऐसे ही एक कॉलेज के बारे मे यहां बताया गया है. इस कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड ने कई आईआईटी को पीछे छोड़ दिया है.

By Ravi Mallick | May 25, 2025 3:39 PM

Best BTech College: बेस्ट कॉलेज प्लेसमेंट की बात करें तो सबसे ऊपर नाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) का सामने आता है. एक कॉलेज ऐसा है जिसके प्लेसमेंट ने कई आईआईटी को पीछे छोड़ दिया है. इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने से पहले बेस्ट कॉलेज के बारे में जान लेना जरूरी है. आइए शानदार प्लेसमेंट पैकेज देने वाले इस कॉलेज के बारे में जान लेना चाहिए.

Best BTech College: इंजीनियरिंग कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज

बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज का पता लगाना हो तो वहां के प्लेसमेंट रिकॉर्ड और कोर्स फीस का ध्यान रखना जरूरी है. बेस्ट प्लेसमेंट रिकॉर्ड की लिहाज से इन दिनों हिमाचल प्रदेश के एक कॉलेज का नाम छाया हुआ है. विदेश में प्लेसमेंट से लेकर घरेलू कंपनियों में शानदार पैकेज तक यहां के रिकॉर्ड में शामिल है.

1.7 करोड़ का प्लेसमेंट

इस कॉलेज के छात्र को 1.7 करोड़ के हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज पर जॉब मिली है. हिमाचल प्रदेश में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी NIT हमीरपुर का नाम टॉप प्लेसमेंट वाले कॉलेज में शामिल हो गया है. यहां के कई छात्रों को मल्टी नेशनल कंपनियों में जॉब मिली है. सेशन 2022-23 के प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां के कुल 626 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में जॉब मिली है.

एनआईटी हमीरपुर के कई छात्रों वर्ल्ड की टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है. यहां Tata Power, PayTM, Infosys, Amazon और Samsung भी प्लेसमेंट सेशन में शामिल हो चुकी है. NIT हमीरपुर के छात्रों को Google और Microsoft से भी प्लेसमेंट ऑफर आए हुए हैं. इस टॉप क्लास इंजीनियरिंग कॉलेज ने देश के कई IITs और IIMs को पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: NEET छात्रों की बल्ले बल्ले, बिहार में 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीटें