profilePicture

Best BTech Colleges in Hindi: भारत के टॉप बीटेक कॉलेज कौन से हैं? एडमिशन से पहले देख लें लिस्ट

अगर आपने हाल ही में 12वीं पास की और इंजीनियरिंग में करियर को उड़ान देना चाहते हैं तो यहां आपके लिए Best BTech Colleges in Hindi की लिस्ट दी जा रही है. यहां जानें कि भारत के टॉप बीटेक कॉलेज कौन से हैं? फीस और प्लेसमेंट के बारे में विस्तार से.

By Shubham | June 7, 2025 10:51 AM
Best BTech Colleges in Hindi: भारत के टॉप बीटेक कॉलेज कौन से हैं? एडमिशन से पहले देख लें लिस्ट

Best BTech Colleges in Hindi: अगर 12वीं पास करने के बाद आप बीटेक करके अपनी सफलता की चमक बिखेरना चाहते हैं तो आपको टाॅप काॅलेज चुनना होगा. सफल इंजीनियर बनने के लिए सही कॉलेज का चुनाव बहुत जरूरी है. भारत में हर साल लाखों छात्र BTech यानि Bachelor of Technology में एडमिशन के लिए JEE और दूसरी परीक्षाएं देते हैं क्योंकि एक अच्छा कॉलेज न सिर्फ बेहतर शिक्षा देता है बल्कि प्लेसमेंट और करियर ग्रोथ में भी मदद करता है. यहां आपके लिए भारत के टाॅप बीटेक काॅलेज (Best BTech Colleges in Hindi) बताएं जा रहे हैं जहां से पढ़ने के बाद आप अच्छे सैलरी पैकेज पर जाॅब पा सकते हैं.

भारत के टॉप बीटेक कॉलेज कौन से हैं? (Top BTech Colleges in Hindi)

रिसर्च और नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2024 के अनुसार, भारत के टॉप बीटेक कॉलेज (Top BTech Colleges in Hindi), प्लेसमेंट और एडमिशन प्रोसेस के बारे में बताया जा रहा है-

कॉलेज स्थानरैंकिंग (NIRF 2024)औसत प्लेसमेंट-CS (INR)एडमिशन प्रोसेस
IIT Bombayमुंबई120–25 लाखJEE Advanced
IIT Delhiदिल्ली218–22 लाखJEE Advanced
IIT Madrasचेन्नई317–20 लाखJEE Advanced
NIT Trichyतमिलनाडु810–12 लाखJEE Main
IIIT Hyderabadहैदराबाद1112–15 लाखJEE Main / UGEE
BITS Pilaniपिलानी158–10 लाखBITSAT
VIT Velloreवेल्लोर206–8 लाखVITEEE

इसे भी पढ़ें- Best BTech Branch 2025: बीटेक में कौन सी ब्रांच है सबसे बेहतर? Engineering में Admission से पहले जानना जरूरी

BTech कॉलेज चुनते समय क्या करें? (Best BTech Colleges in Hindi)

  • सबसे पहले कॉलेज की NIRF रैंकिंग चेक करें
  • प्लेसमेंट रिकॉर्ड और इंटर्नशिप के अवसर
  • आपकी जिस ब्रांच में आपकी रुचि हो, उसकी डिमांड जैसे CS, AI, ECE
  • फैकल्टी, लैब और इंफ्रास्ट्रक्चर की क्वालिटी
  • कॉलेज का लोकेशन और एलुमनी नेटवर्क आदि.

यह भी पढ़ें- BE vs BTech: इंजीनियरिंग की दो बड़ी डिग्रियां, कौन-सा कोर्स आपके लिए सही है? देखें डिटेल में

इंजीनियरिंग करने के लिए सबसे बेहतर स्थान कौन सा है?

भारत में इंजीनियरिंग करने के लिए सबसे बेहतर स्थान टाॅप इंस्टिट्यूट्स हैं. अगर आपका सपना है टॉप कंपनी में प्लेसमेंट और रिसर्च के अच्छे मौके तो IITs और NITs बेस्ट ऑप्शन हैं. कॉलेज चुनते समय अपने इंटरेस्ट, स्कोर और बजट का ध्यान रखें.

नोट- Best BTech Colleges in Hindi की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिशन या कोर्स से पहले योग्यता, फीस व अन्य जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

Next Article

Exit mobile version