Admission Alert 2025 : डीयू से फॉरेन लैंग्वेज में करें सर्टिफिकेट कोर्स

दिल्ली विश्वविद्यालय के ओपन लर्निंग डेवलपमेंट सेंटर (ओएलडीसी) के तहत आनेवाले सेंटर फॉर इंडियन एंड फॉरेन लैंग्वेज में विभिन्न विदेशी भाषाओं के पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हैं. जानें कोर्स एवं एडमिशन प्रक्रिया के बारे में...

By Preeti Singh Parihar | June 26, 2025 6:25 PM

Admission Alert 2025 : डीयू के सेंटर फॉर इंडियन एंड फॉरेन लैंग्वेज (सीआइएफएल) ने अपने लोकप्रिय पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अकादमिक वर्ष 2025-26 के इन शार्ट टर्म कोर्सेज के साथ छात्र विदेशी भाषा में अपनी दक्षता बढ़ा कर अपने भविष्य को मजबूत आधार दे सकते हैं.

विदेशी भाषाएं, जिनमें कर सकते हैं कोर्स

पार्ट-टाइम सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं- चीनी, जापानी, कोरियाई, इतालवी, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन और पुर्तगाली भाषा में. ओपन लर्निंग डेवलपमेंट सेंटर के तहत संचालित सीआइएफएल का यह पार्ट टाइम कोर्स डीयू के डिपार्टमेंट ऑफ जर्मनिक एंड रोमन स्टडीज एवं डिपार्टमेंट ऑफ ईस्ट एशियन स्टडीज से संबद्ध हैं. सफलतापूर्वक कोर्स पूरा होने और परीक्षा पास करने पर छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त होगा. कोर्स की शुरुआत संभवत: अगस्त 2025 के दूसरे या तीसरे सप्ताह से होगी और कोर्स पूरा होने का अनुमानित समय मार्च 2026 है. यह एक क्लासरूम प्रोग्राम है. कोर्स की कुल फीस 10,810 रुपये है. विस्तृत समय सारिणी कोर्स शुरू होने से एक सप्ताह पहले साझा की जायेगी.

प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता जानें

अभ्यर्थी का बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास करना आवश्यक है. प्रवेश बारहवीं में प्राप्त अंकों, जिसकी गणना सर्वश्रेष्ठ चार विषयों (अंग्रेजी या हिंदी सहित) के मेरिट के आधार पर होगी, के अनुसार दिया जायेगा. सामान्य श्रेणी के आवेदकों को कम से कम 50 प्रतिशत कुल अंक और अंग्रेजी या हिंदी में कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्र क्रमशः 10 प्रतिशत और 15 प्रतिशत बोनस वेटेज के लिए पात्र हैं, जो उनके मेरिट स्कोर में जोड़ा जायेगा. प्रत्येक उम्मीदवार केवल एक लैंग्वेज प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकता है. प्रवेश के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों को ओएलडीसी की वेबसाइट https://cifl.oldcdu.ac.in/ से ऑनलाइल आवेदन करना है. रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रुपये प्रति कोर्स है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2025 है.
विवरण देखें : https://oldc.col.du.ac.in/oldc-admin/app/web/notices/cifl_prospectus25.pdf

यह भी पढ़ें : MBA Admission Entrance Exam : एमबीए में दाखिले की राह बनाती हैं ये प्रवेश परीक्षाएं