Admission Alert 2025 : ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए समेत कई कोर्सेज में चल रहा है एडमिशन

देश के विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. संस्थान और कोर्स समेत अन्य डीटेल्स यहां से हासिल कर सकते हैं...

By Preeti Singh Parihar | October 30, 2025 3:34 PM

Admission Alert 2025 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट मौका दे रहा है ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन का, वहीं भारतीय विदेश व्यापार संस्थान ने एक्सपोर्ट-इंपोर्ट मैनेजमेंट में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अपने सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत चंडीगढ़ में स्क्रीन एक्टिंग में बेसिक कोर्स संचालित करने जा रहा है.

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में करें एमबीए

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (आईआईएसडब्ल्यूबीएम), कोलकाता.
कोर्स : एमबीए-एचआरएम (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट). यह दो वर्षीय फुल टाइम प्रोग्राम है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में ऑनर्स/ मेजर बैचलर डिग्री- आर्ट्स/ साइंस/ कॉमर्स अथवा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ लॉ आदि में बैचलर डिग्री अथवा इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ मेडिकल साइंस में बैचलर डिग्री अथवा अन्य प्रोफेशनल कोर्स की योग्यता रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : कैट स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 29 दिसंबर, 2025.
विवरण देखें : https://www.iiswbm.edu/wp-content/uploads/2024/12/mba-hrm-brochure.pdf

एक्सपोर्ट-इंपोर्ट मैनेजमेंट में करें ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स

संस्थान : सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन, भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी), दिल्ली.
कोर्स : एक्सपोर्ट इंपोर्ट मैनेजमेंट में ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम. यह चार माह का ऑनलाइन वीकेंड प्रोग्राम है, जिसकी शुरुआत दिसंबर, 2025 में होगी.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री आवश्यक है. इस कोर्स को मिडिल एवं सीनियर लेवल मैनेजमेंट, वर्किंग प्रोफेशनल्स, एंटरप्रेन्योर्स के लिए तैयार किया गया है.
प्रवेश : शैक्षणिक योग्यता एवं कार्यानुभव आदि के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 15 दिसंबर, 2025.
विवरण देखें : https://docs.iift.ac.in/Pilotweb/OCPEM2025/brochure.pdf

स्क्रीन एक्टिंग में करें बेसिक कोर्स

संस्थान : फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : स्क्रीन एक्टिंग में बेसिक कोर्स. एफटीआईआई के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत इस शॉर्ट टर्म बेसिक कोर्स का संचालन 13 से 17 नवंबर तक चंडीगढ़ में किया जायेगा.
योग्यता : बारहवीं पास होना आवश्यक है.
प्रवेश : पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन के साथ दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 4 नवंबर, 2025.
विवरण देखें : https://ftii.ac.in/p/vtwa/basic-course-in-screen-acting-in-chandigarh-13-17-november-2025

यह भी पढ़ें : AILET 2026 : एनएलयू दिल्ली से करना है लॉ की पढ़ाई, एआईएलईटी 2026 के लिए करें अप्लाई