Admission Alert 2025 : वीडियो एडिटिंग के बेसिक कोर्स व थिएटर आर्ट के सर्टिफिकेट कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन
देश के विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें कोर्स, योग्यता व प्रवेश प्रक्रिया के बारे में...
Admission Alert 2025 : फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया मौका दे रहा है वीडियो एडिटिंग के बेसिक कोर्स में प्रवेश का, वहीं डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय में इवेंट मैनेजमेंट, थिएटर आर्ट, वोकल म्यूजिक एवं सत्रीया नृत्य के सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
वीडियो एडिटिंग में करें बेसिक कोर्स
संस्थान : फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : वीडियो एडिटिंग में बेसिक कोर्स. यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है, जिसका संचालन एफटीआईआई के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत विजय तेंदुलकर राइटर्स एकेडमी, पुणे में 20 सितंबर से 1 अक्तूबर, 2025 तक किया जायेगा. कुल सीट 12 हैं और कोर्स का माध्यम अंग्रेजी एवं हिंदी है.
योग्यता : प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का कम से कम बारहवीं पास होना आवश्यक है और आयु 1 सितंबर, 2025 को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
प्रवेश : पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 29 अगस्त, 2025, शाम 6 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
विवरण देखें : https://ftii.ac.in/p/vtwa/basic-course-in-video-editing-in-pune-20-september-01-october-2025
थिएटर आर्ट समेत कई विषयों में करें सर्टिफिकेट कोर्स
संस्थान : डॉ भूपेन हजारिका सेंटर फॉर स्टडीज इन परफॉर्मिंग आर्ट्स, डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय, डिब्रूगढ़.
कोर्स : इवेंट मैनेजमेंट, थिएटर आर्ट, वोकल म्यूजिक एवं सत्रीया नृत्य में एक वर्षीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम (अकादमिक सत्र 2025-26). प्रत्येक विषय की 20-20 सीटें हैं.
योग्यता : किसी भी विषय में बारहवीं पास या समकक्ष योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. विषय के अनुसार योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए आवेदन से पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में मौजूद नोटिफिकेशन जरूर देखें.
प्रवेश : बारहवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 20 अगस्त, 2025.
विवरण देखें : https://dibru-files.sgp1.digitaloceanspaces.com/website/qrI7deJ412Dls3kAu4Q1SLCpY8dCdq94oWFHSaNV.pdf
यह भी पढ़ें : Admission Alert 2025 : डिजिटल लाइब्रेरी में करियर बनाने के लिए बढ़ें आगे
यह भी पढ़ें : Career Guidance : कॉरपोरेट लॉयर बनना है, तो जानें कैसे बढ़ सकते हैं आगे
