Admission Alert 2025 : स्क्रीनप्ले राइटिंग में करें फाउंडेशन कोर्स, अन्य कोर्सेज में भी आवेदन का मौका
देश के विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें संस्थान व कोर्स के बारे में...
Admission Alert 2025 : भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान छात्रों को स्क्रीनप्ले राइटिंग में ऑनलाइन फाउंडेशन कोर्स करने का मौका दे रहा है, वहीं कलकत्ता विश्वविद्यालय में हिंदी में पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. आप अपनी पसंद के कोर्स में प्रवेश लेने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.
स्क्रीनप्ले राइटिंग में करें फाउंडेशन कोर्स
संस्थान : भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : फाउंडेशन कोर्स इन स्क्रीनप्ले राइटिंग. यह एक वीकेंड ऑनलाइन फाउंडेशन कोर्स है, जिसका संचालन 25 अक्तूबर, 2025 से 4 जनवरी, 2026 तक एफटीआइआइ के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत विजय तेंदुलकर राइटर्स एकेडमी के सहयोग से किया जायेगा. कुल सीटों की संख्या 22 है और कक्षाओं का संचालन गूगल क्लासरूम या गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा.
योग्यता : बारहवीं पास, 18 वर्ष से अधिक आयु के अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 30 सितंबर, 2025.
विवरण देखें : https://ftii.ac.in/p/ftii-online-1/weekend-online-foundation-course-in-screenplay-writing-25-october-2025-04-january-2026
हिंदी में पीएचडी के लिए करें आवेदन
संस्थान : हिंदी विभाग, कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता.
कोर्स : हिंदी में पीएचडी प्रोग्राम (2025).
योग्यता : अभ्यर्थी के पास कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में हिंदी में एमए की डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. हिंदी में एमफिल या नेट/सेट/ स्लेट की योग्यता रखने वाले सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें और निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन इस पते पर भेजें- हिंदी विभाग, रूम नंबर 216, पहली मंजिल, आशुतोष बिल्डिंग, आशुतोष शिक्षा प्रांगण, 87/1, कॉलेज स्ट्रीट, कोलकाता- 700073.
अंतिम तिथि : 13 अक्तूबर, 2025.
विवरण देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/PhD-Hindi-2025.pdf
मैनेजमेंट में करें एग्जीक्यूटिव पीजीडी कोर्स
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी).
कोर्स : एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएड डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (इपीजीडीएम ऑनलाइन) 2025-26. एआईसीटीई से मान्यताप्राप्त यह 15 माह का कोर्स है, जिसका संचालन अक्तूबर, 2025 से दिसंबर 2026 तक किया जायेगा.
योग्यता : अभ्यर्थी के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री एवं न्यूनतम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.
प्रवेश : चयन समिति सभी प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करेगी तथा अभ्यर्थियों का चयन उनकी योग्यता एवं कार्य अनुभव के आधार पर किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 30 सितंबर, 2025.विवरण देखें : https://docs.iift.ac.in/pilotweb/epgdm/brochure.pdf
यह भी पढ़ें : World Tourism Day 2025 : यात्राएं हैं छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षक
यह भी पढ़ें : World Highest Mountains In Nepal : नेपाल में हैं दुनिया के आठ सबसे ऊंचे पर्वत
