Admission Alert 2025: फिल्म मेकिंग के बेसिक कोर्स समेत अन्य कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन
देश के विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें कोर्स, प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता एवं कैसे कर सकते हैं आवेदन...
Admission Alert 2025: भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाडा विद्यापीठ, नांदेड में फिल्म मेकिंग में शॉर्ट टर्म बेसिक कोर्स संचालित करेगा, जिसमें प्रवेश के लिए आवेदन जारी हैं. वहीं आईआईटी भुवनेश्वर ने सर्टिफिकेट कोर्स फॉर हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के लिए एप्लीकेशन मांगे हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट मौका दे रहा है रोल ऑफ प्लांट बायोसिक्योरिटी इन प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर ट्रेड में मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स में प्रवेश का.
फिल्म मेकिंग में करें बेसिक कोर्स
संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : फिल्म मेकिंग में बेसिक कोर्स. यह एक शॉर्टटर्म कोर्स है, जिसका संचालन एफटीआईआई सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाडा विद्यापीठ, नांदेड के कैंपस में 6 से 10 अक्तूबर को करेगा. सीटों की संख्या 30 है और माध्यम अंग्रेजी एवं हिंदी है.
योग्यता : अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है एवं आयु 1 अक्तूबर, 2025 को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
प्रवेश : पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन के लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 18 सितंबर, 2025.
विवरण देखें : https://ftii.ac.in/p/vtwa/basic-course-in-film-making-srtmu-nanded-06-10-october-2025
आईआईटी भुवनेश्वर से करें सर्टिफिकेट कोर्स
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) भुवनेश्वर.
कोर्स : सर्टिफिकेट कोर्स फॉर हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स. प्रोग्राम टाइटल- लीगल एंड एथिकल अवेयरनेस, क्राइसिस मैनेजमेंट एवं इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्ट्रेटजी.
योग्यता : इस कोर्स में प्रवेश के लिए डॉक्टर, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ एवं कोई भी ग्रेजुएट अभ्यर्थी, जिसकी हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में रुचि हो, आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 28 सितंबर, 2025.
विवरण देखें : www.iitbbs.ac.in/wp-content/uploads/2025/09/Brochureof-the-Certificate-Course-on-Healthcare-Professionals.pdf
एजुकेशन में पीएचडी के लिए करें आवेदन
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : एजुकेशन में पीएचडी प्रोग्राम (सत्र 2025).
योग्यता : अभ्यर्थी के पास कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में एजुकेशन में मास्टर डिग्री/एमएड होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. एजुकेशन में यूजीसी/ सीएसआइआर (जेआरएफ) परीक्षा, नेट/सेट/स्लेट/एमफिल पास कर चुके अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा नहीं देना होगा, वे सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर आवेदन की हार्ड कॉपी साथ दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 19 सितंबर, 2025.
विवरण देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/Phd-Education-2025.pdf
प्लांट बायोसिक्योरिटी में करें ऑनलाइन कोर्स
संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट (एनआईपीएचएम).
कोर्स : रोल ऑफ प्लांट बायोसिक्योरिटी इन प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर ट्रेड में मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स. कोर्स का माध्यम इंग्लिश है और संचालन 1 अक्तूबर से 31 दिसंबर, 2025 तक किया जायेगा.
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होना चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
ऐसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट https://niphm.gov.in/ से ऑनलाइल आवेदन करें.
अंतिम तिथि : 17 सितंबर, 2025.
विवरण देखें : https://niphm.gov.in/general/OCPB14_MOOCs.pdf
यह भी पढ़ें : Career Guidance : आर्किटेक्चर में करें भविष्य का निर्माण
