Admission Alert 2025 : फिल्म मेकिंग के फाउंडेशन कोर्स समेत कई कोर्सेज में प्रवेश का मौका

देश के विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें कोर्स व जरूरी योग्यता के बारे में...

By Preeti Singh Parihar | August 7, 2025 4:12 PM

Admission Alert 2025 : फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में फिल्म मेकिंग के फाउंडेशन कोर्स प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, वहीं जादवपुर विश्वविद्यालय मौका दे रहा है डायलिसिस टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश का. आपनी योग्यता के अनुसार अपनी पसंद के कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.

फिल्म मेकिंग में करें फाउंडेशन कोर्स

संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : फाउंडेशन कोर्स इन फिल्ममेकिंग. एफटीआईआई का सेंटर फॉर ओपन लर्निंग इस कोर्स का संचालन आर्टहाउस फिल्म एकेडमी गोवा के साथ मिलकर 7 से 27 सितंबर तक गोवा में किया जायेगा. सीटों की संख्या कुल 20 है और माध्यम इंग्लिश एवं हिंदी है. कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की जायेंगी.
योग्यता : बारहवीं पास अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
प्रवेश : पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन के साथ दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 20 अगस्त, 2025.
विवरण देखें : https://ftii.ac.in/p/vtwa/foundation-course-in-filmmaking-in-goa-07-27-september-2025

डायलिसिस टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स में लें प्रवेश

संस्थान : क्लीनिकल रिसर्च सेंटर (सीआरसी), जादवपुर विश्वविद्यालय यह कोर्स मणिपाल हॉस्पिटल कोलकाता के सहयोग से संचालित करेगा.
कोर्स : डायलिसिस टेक्नीशियन सर्टिफिकेट प्रोग्राम. यह नौ माह का कोर्स है, जिसकी शुरुआत 28 अगस्त, 2025 से होगी.
योग्यता : प्रवेश के लिए साइंस से हाइस्कूल पास होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में आप अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें. प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए 9088401354 पर संपर्क कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 2025.
विवरण देखें : https://jadavpuruniversity.in/storage/2025/06/1crc.pdf

सेनिटरी इंस्पेक्टर डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए करें आवेदन

संस्थान : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट (एआइआइएलएसजी), रांची, झारखंड/ पटना, बिहार.
कोर्स : सेनिटरी इंस्पेक्टर डिप्लोमा कोर्स. इस कोर्स की अवधि एक वर्ष है और माध्यम हिंदी एवं अंग्रेजी है.
योग्यता : अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है.
कैसे करें आवेदन : प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी दिये गये लिंक http://portal.aiilsg.org/ online_admission /home/ से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए website https://www. aiilsg.org देखें या ranchi@aiilsg.org पर मेल करें. आप चाहें तो फोन न. 0651-3511951, 9122878107, 9386015506 पर संपर्क कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 11 अगस्त, 2025.
विवरण देखें : www.aiilsg.org

यह भी पढ़ें : Career Guidance : सेरिकल्चरिस्ट के तौर पर बनाएं सिल्क इंडस्ट्री में भविष्य