Admission Alert 2025: ट्रांसलेशन व अन्य विषयों में कर सकते हैं पीजीडी

हैदराबाद स्थित इंग्लिश एवं फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी में विभिन्न विषयों के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. आप यहां से ट्रांसलेशन एवं इंग्लिश टीचिंग जैसे विषयों में पीजीडी कर सकते हैं...

By Preeti Singh Parihar | September 12, 2025 4:00 PM

Admission Alert 2025: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से अपने करियर को एक दिशा देना चाहते हैं, तो इंग्लिश एवं फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी आपको बेहतरीन मौका दे रही है. इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ट्रांसलेशन समेत विभिन्न विषयों के पीजीडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.

कोर्स, जिनमें ले सकते हैं प्रवेश

आप यहां से पीजी डिप्लोमा इन टीचिंग ऑफ इंग्लिश (पीजीडीटीई), पीजीडी इन ट्रांसलेशन, पीजीडी इन टीचिंग ऑफ अरेबिक, पीजीडी इन मटेरियल्स डेवलपमेंट कोर्स कर सकते हैं. सभी फुल टाइम प्रोग्राम हैं. इन कोर्सेज का संचालन यूनिवर्सिटी के हैदराबाद कैंपस एवं रीजनल कैंपस लखनऊ में किया जायेगा.

जानें प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता

इंग्लिश टीचिंग में पीजीडी करने के लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ इंग्लिश/इंग्लिश लिटरेचर/लिंग्विस्टिक्स में एमए कर चुके अथवा एमए फाइनल की परीक्षा दे रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं, लेकिन प्रवेश के समय परीक्षा पास कर लेना आवश्यक है. ट्रांसलेशन में पीजीडी के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ इंग्लिश में एमए होना आवश्यक है. कोर्स के अनुसार योग्यता का विवरण जानने के लिए संस्थान की वेबसाइट देखें.

एडमिशन के लिए देना होगा एंट्रेंस

यूनिवर्सिटी को ओर से सभी कोर्सेज में प्रवेश के लिए एंट्रेंस टेस्ट लिया जायेगा, जो 100 अंक का होगा. एंट्रेंस टेस्ट 11 अक्तूबर, 2025 को लिया जायेगा.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

प्रवेश के इच्छुक छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर, 2025 है. एडमिशन की अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन https://www.efluniversity.ac.in/academic-update-details.php?id=80561e1d07374f44227ad14508e0031f देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Admission Alert 2025: फिल्म मेकिंग के बेसिक कोर्स समेत अन्य कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन