Delhi Election Result LIVE Updates 2020: विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, 27 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा, 12 बजे तक पता चलेगा किसकी होगी दिल्ली

नयी दिल्ली : Delhi Election Result LIVE Updates 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज (मंगलवार को) आयेंगे. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी और 12 बजते-बजते यह साफ हो जायेगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी. 27 जगहों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जायेगी. एग्जिट पोल के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 11, 2020 12:50 AM

नयी दिल्ली : Delhi Election Result LIVE Updates 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज (मंगलवार को) आयेंगे. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी और 12 बजते-बजते यह साफ हो जायेगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी. 27 जगहों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जायेगी. एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में आसानी से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. वहीं, भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की हार का अनुमान लगाने वाले एग्जिट पोल के नतीजे फेल होंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हम दिल्ली में 48 सीटें जीत रहे हैं. मनोज तिवारी ने दावा किया कि एग्जिट पोल कई बार फेल होते हैं, हमने ऐसा पंजाब में होता हुआ देखा है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा शाहीनबाग प्रदर्शन पर की गयी टिप्पणी पर भी मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया दी. कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही है, लेकिन उन्हें पहले ही कड़ा कदम उठाना चाहिए था.
आप देखना कि चुनाव नतीजे आने के बाद खुद ही शाहीन बाग वाले उठकर चले जायेंगे. जो वहां कल तक बिरयानी भिजवा रहे थे, वो भी अब वापस चले गये. एग्जिट पोल के दावों को नकारते हुए तिवारी ने कहा कि एग्जिट पोल का आंकड़ा तीन बजे तक का है. ऐसे में तबतक तो सिर्फ 30 फीसदी वोट पड़ा था, हमें भरोसा है कि उसके बाद का जो वोट है, वो भाजपा के पक्ष का है.
नतीजे आते ही उठ जायेंगे शाहीन बाग वाले : भाजपा
पिछली बार से 4.88% वोटिंग कम
67.47%
62.59%
दिल्ली विस चुनाव में 62.59% मतदान हुआ है, जो 2015 के मुकाबले करीब 4.88 फीसदी कम है. सबसे अधिक मतदान 71.6% बल्लीमारान में, जबकि सबसे कम 45.4% मतदान दिल्ली कैंट में हुआ है.
2015 : आप को मिली थी 67 सीटें
एग्जिट पोल में बन रही है आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार
2020 : क्या कहते हैं एग्जिट पोल
सर्वे एजेंसी आप भाजपा कांग्रेस
इंडिया टुडे-एक्सिस 59-68 2-11 00
एबीपी-सी वोटर 49-63 5-19 04
रिपब्लिक-जन की बात 48-61 9-21 01
टीवी 9 भारतवर्ष-सिसेरो 52-64 6-16 00
टाइम्स नाउ-इस्पोस 44 26 00

Next Article

Exit mobile version