University Exams 2021: कोरोना काल में छात्रों को राहत देने की कोशिश, IIT गोवा का अनोखा प्लान, प्रश्न पत्र खुद तैयार करेंगे छात्र

कोरोना संकट मे छात्रों पर बोझ कम करने के लिए आईआईटी गोवा ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. कोरोना संकट के बीच में सेमेस्टर एक्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को राहत पहुंचाने के लिए आईआईटी गोवा ने छात्रों से कहा है कि वो इस सत्र के लिए अपने परीक्षा के सवाल खुद तैयार करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2021 12:12 PM

कोरोना संकट मे छात्रों पर बोझ कम करने के लिए आईआईटी गोवा ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. कोरोना संकट के बीच में सेमेस्टर एक्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को राहत पहुंचाने के लिए आईआईटी गोवा ने छात्रों से कहा है कि वो इस सत्र के लिए अपने परीक्षा के सवाल खुद तैयार करें.

सेमेस्टर परीक्षाओं के के प्रश्न पत्र के अनुसार ही छात्रों को एक सेमेस्टर के पूरे सिलेबस से प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए कहा गया है. जिसमें 30 लेक्चर भी शामिल हैं. साथ ही छात्रों से कहा गया है कि सभी छात्र तय समय के अंदर सभी प्रश्नों का उत्तर भी देंगे.

IIT गोवा ने छात्रों से कहा है कि उन्हें पूरे सेमेस्टर के दौरान 30 लेक्चर दिये गये हैं. उनमें एक से लेकर 30 तक से सभी लेक्चर्स की जानकारियों को मिलाकर 60 अंकों का प्रश्न पत्र तैयार करना है. प्रश्न बनाने और उनके उत्तर देने की समय सीमा दो घंटे रखी गयी है.

Also Read: NTA ने UPCET 2021 को लिए रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ाई, जानें पूरी डिटेल और रिवाइज्ड शेड्यूल

प्रश्न पत्र में यह भी कहा गया है कि छात्र जो भी प्रश्न तैयार करेंगे उसमें उस विषय में उनकी समझ दिखनी चाहिए, साथ ही उन्हें दो घंटे में इसक उत्तर भी देना होगा. साथ ही यह भी कहा गया है कि इस बारे में किसी भी प्रकार की चर्चा से बचें क्योंकि अगर उनके प्रश्न और उत्तर में समानताएं पायी जाती है तो नंबर कम हो सकते हैं.

गौरलतब है कि कोरोना महामारी के कारण देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने वाले छात्र अंतिम परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं क्योंकि पूरी साल छात्रों ने सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई ही की है. हालांकि जब से IIT गोवा का प्रश्न पत्र वायरल हुआ है तब से सभी छात्र IIT गोवा के सेमेस्टर परीक्षा लेने के इस खास तरीके की खूब तारीफ कर रहे हैं. क्योंकि छात्रों की परेशानी और पूरे साल की मेहनत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

देश के दूसरे उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने वाले कुछ छात्रों ने भी IIT गोवा की तरह ही परीक्षा प्रणाली अपनाने की मांग कर रहे हैं. क्योंकि छात्रों का मानना है कि इस तरह से परीक्षा होने पर छात्रों की अंको पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और इन हालातों का भी उनपर असर नहीं होगा.

Also Read: Corona काल में प्रिंसिपल ने जुटाए 40 लाख रुपये, 200 छात्रों की भरी फीस

IIT गोवा द्वारा तैयार किये गये प्रश्न पत्र में दो भाग होंगे. पहला भाग 30 अंकों का होगा जिसमें छात्रों को अपने प्रश्न तैयार करने होंगे और दूसरा भाग 40 अंकों का होगा जिसमें छात्रों को खुद से सवाल और जवाब लिखने होंगे.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version