Sarkari Naukri 2021: बिहार में चिकित्सकों और पारा मेडिकल स्टाफ की अस्थायी नियुक्ति कल से शुरू, जानें कितना मिलेगा मानदेय

कोरोना महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने के लिए सोमवार से अस्थायी रूप से एक हजार चिकित्सकों के साथ नर्स सहित पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति आरंभ हो जायेगी. अस्थायी रूप से एक साल के लिए एक हजार चिकित्सकों का वाक-इन-इंटरव्यू राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में अधीक्षक कार्यालय और जिला में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा की जायेगी.

By Prabhat Khabar | May 9, 2021 10:35 AM

कोरोना महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने के लिए सोमवार से अस्थायी रूप से एक हजार चिकित्सकों के साथ नर्स सहित पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति आरंभ हो जायेगी. अस्थायी रूप से एक साल के लिए एक हजार चिकित्सकों का वाक-इन-इंटरव्यू राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में अधीक्षक कार्यालय और जिला में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा की जायेगी.

संविदा पर नियुक्त होनेवाले चिकित्सकों का मानदेय 65 हजार मासिक कर दिया गया है. इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के बढते मामले को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा अतिरिक्त मानव बल की अस्थायी नियुक्ति का निर्णय लिया गया है. यह माना जा रहा है कि अतिरिक्त मानव बल की नियुक्ति भी जिलों में और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में आरंभ हो जायेगी.

जिले और मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वह पहले अपने मानव बल का आकलन कर उनकी तीन माह के लिए नियुक्ति आरंभ कर दें. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलों में अस्थायी तौर पर मानव बल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर जिला पदाधिकारी, मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक एवं प्राचार्य के अलावे सिविल सर्जन को अधिकृत किया गया है. मानव बल की संख्या बढ़ने से कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार होगा और चयनित कर्मियों को निर्धारित मानदेय भी मिलेगा. अतिरिक्त मैनपावर की नियुक्ति तीन महीने के लिए अस्थायी तौर पर कियी जायेगी.

Also Read: Patna Corona Cases: पटना में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, मिले 2498 नये पॉजिटिव मरीज, मौत का सिलसिला जारी

अस्थायी रूप से नियुक्ति में विशेषज्ञ चिकित्सक ( पीजी) को 7000 रुपये एवं डिप्लोमा को 5000 रुपये प्रतिशिफ्ट मानदेय दिया जायेगा. सामान्य चिकित्सकों में एमबीबीएस को 4000 रुपये पप्रतिशिफ्ट एवं बीएससी (नर्सिग) को 2000 प्रतिशिफ्ट, जीएनएम को 1500 रुपये एवं एएनएम को 1000 रुपये प्रतिशिफ्ट दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त लैब टेक्निशियन, वार्ड ब्वाॅय, डाटा इंट्री आॅपरेटर, मल्टी टास्किंग स्टाफ आदि की सेवा भी पूर्व से प्रचलित दरों पर मासिक आधार पर लेने का निर्देश दिया गया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version