RRB NTPC Result 2022 Dates: रेलवे एनटीपीसी का फाइनल रिजल्ट डेट्स जारी, जानें कब जारी होंगे नतीजे

RRB NTPC Result 2022 Dates: आरआरबी एनटीपीसी का अंतिम परिणाम नवंबर 2022 के तीसरे सप्ताह से घोषित किया जाएगा. दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा दिसंबर के दूसरे सप्ताह से होगी. आरआरबी द्वारा पैनलबद्धता जनवरी, 2023 के तीसरे सप्ताह से होगी।

By Shaurya Punj | November 17, 2022 6:16 PM

RRB NTPC Result 2022 Dates: रेलवे एनटीपीसी लेवल 2,3, 4, 5 रिजल्ट डेट्स को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. जिन उम्मीदवार रेलवे में एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट लेवल के पदों पर आवेदन किया था, वे अब आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर जरूरी शेड्यूल देख सकते है.


ये है डीवी का शेड्यूल

आरआरबी एनटीपीसी लेवल 5 परीक्षा के लिए डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होगा. वहीं चौथे लेवल के लिए डीवी राउंड का आयोजन फरवरी के पहले सप्ताह में कराया जाएगा. इसके अलावा, लेवल 3 के लिए कैंडिडेट्स डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगी. वहीं, लेवल 2 के लिए फरवरी के ही चौथे वीक में डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन होगा.

ऐसे चेक करें शेड्यूल

  • शेड्यल चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.

  • वेबसाइट की होम पेज पर Active Noticeboard के लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद CEN-01/2019 (NTPC) : Tentative Schedule के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब Check Schedule के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अगले पेज पर शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा.

RRB NTPC Salary: एनटीपीसी सैलरी डिटेल

  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900 रुपये

  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900 रुपये

  • जूनियर टाइम कीपर- 19,900 रुपये

  • ट्रैन्स क्लर्क- 19,900 रुपये

  • कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21,700 रुपये

  • ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500 रुपये

  • सीनियर टाइम कीपर- 29,200 रुपये

  • सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200 रुपये

  • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200 रुपये

  • जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200 रुपये

  • गुड्स गार्ड- 29,200 रुपये

  • स्टेशन मास्टर- 35,400 रुपये

  • कॉमरशियल अप्रेंटिस- 35,400 रुपये

Next Article

Exit mobile version