NYKS Recruitment 2021: 10वीं पास छात्रों के लिए 13 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली गई नियुक्ति, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी हर डिटेल

NYKS Recruitment 2021: नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) राष्ट्रीय युवा कोर योजना के लिए स्वयंसेवी पदों के लिए मेधावी युवा उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार एनवाईकेएस की आधिकारिक वेबसाइट पर एनवाईकेएस वालंटियर 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं अर्थात 20 फरवरी 2021 को या उससे पहले nyks.nic.in। उम्मीदवार के पास भविष्य के पत्राचार के लिए आधार कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2021 10:19 PM

नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) राष्ट्रीय युवा कोर योजना के लिए स्वयंसेवी पदों के लिए मेधावी युवा उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार एनवाईकेएस की आधिकारिक वेबसाइट पर एनवाईकेएस वालंटियर 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं अर्थात 20 फरवरी 2021 को या उससे पहले nyks.nic.in। उम्मीदवार के पास भविष्य के पत्राचार के लिए आधार कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए.

क्या है नेहरू युवा केंद्र

नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय के अंर्तगत काम करने वाली एक ऑटोनॉमस संस्था है. ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने के लिए इसकी स्थापना 1972 की गई थी.

युवाओं को एक वर्ष के लिए संगठन के विभिन्न विकास कार्यों व उन्हें ट्रेनिंग दिलाने के लिए नियुक्त किया जाएगा. इस दौरान अभ्यर्थी को 5000 रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा. दूसरे साल उन्हीं युवाओं को संगठन में तैनात किया जाएगा जिन्हें किसी टास्क या क्षेत्र में कोई उपलब्धि हासिल हुई हो। नेहरू युवा केंद्र संगठन में स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए 18 से 29 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की अंतिम तिथि – 20 फरवरी 2021

  • चयन समिति की बैठक – 25 फरवरी से 08 मार्च 2021 तक

  • परिणाम जारी होने की तिथि – 15 मार्च 2021

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

आवश्यक योग्यता – वालेंटियर बनने के लिए न्यूनतम कक्षा 10वीं कक्षा पास होना चाहिए.

आयु सीमा (Age Limit)

वालेंटियर बनने के लिए आयु 1 अप्रैल 2021 को कैंडीडेट्स की आयु 18 वर्ष और अधिकतम 29 वर्ष है.

NYKS स्वयंसेवक वेतन:

प्रत्येक स्वयंसेवक रु 5000 / – प्रति माह का मासिक मानदेय संबंधित स्वयंसेवक के बैंक खाते में केवल ई-बैंकिंग / पीएफएमएस / डीबीटी द्वारा जमा किया जाएगा (एसबी खाता उसके आधार नंबर से जुड़ा हुआ है).

NYKS स्वयंसेवक चयन मानदंड

चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आवेदक को मूल रूप में फोटोकॉपी के साथ-साथ साक्षात्कार के समय सभी प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ भरे हुए आवेदन पत्र को लाना होगा. साक्षात्कार के समय दो पासपोर्ट साइज के फोटो भी लाना जरुरी है. चयन के लिए साक्षात्कार की जानकारी ईमेल और एसएमएस / व्हाट्सएप संदेश द्वारा सूचित की जाएगी

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version