Samarpandeep B.ed College में मनाया गया NSS का स्थापना दिवस, कराई गईं प्रतियोगिता

Samarpandeep B.ed College में एनएसएस का स्थापना दिवस मनाया गया, इस कार्यक्रम का प्रारंभ कॉलेज प्राचार्य सबको संबोधित करते हुए एनएसएस की स्थापना उद्देश्य, उसके कार्य और देश और समाज के प्रति उसकी उपयोगिता के बारे में बतलाया.

By Shaurya Punj | September 24, 2022 5:18 PM

समपर्ण दीप बी एड कॉलेज रांची में एनएसएस और कॉलेज के संयुक्त प्रयास से एनएसएस का स्थापना दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता और कविता वाचन का आयोजन किया गया. कविता वाचन में शोभा कुमारी और संदीप हजाम भाषण प्रतियोगिता में विजयी रहे.

इस कार्यक्रम का प्रारंभ कॉलेज प्राचार्य सबको संबोधित करते हुए एनएसएस की स्थापना उद्देश्य, उसके कार्य और देश और समाज के प्रति उसकी उपयोगिता के बारे में बतलाया. इस कार्यक्रम का संचालन एनएसएस व्याख्याता आनंद भगत और संजीत महतो ने किया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष दशरथ महतो, व्याख्याता चंदन कुमार मिश्रा, कन्हैया केसरी, पुष्पा सिंह, विजय कुमार कुमार आदी उपस्थित थे.

जानें समर्पण दीप बी एड कॉलेज के बारे में

समर्पण दीप बी एड कॉलेज झारखंड राज्य में रांची में एक निजी गैर-सहायता प्राप्त संबद्ध कॉलेज है. समर्पण दीप बेड कॉलेज वर्ष 2012 में स्थापित किया गया था और वर्ष 2012 में रांची विश्वविद्यालय, रांची से संबद्ध हो गया था. ये एक को-एड कॉलेज है. कॉलेज के पास कुल 0.77 एकड़ जमीन में फैला है और कॉलेज परिसर 2050.1 वर्ग मीटर में बना है.

Next Article

Exit mobile version