ISRO Kya Hai: इसरो क्या है?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भारत की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी है. यह एजेंसी अंतरिक्ष और उपग्रह के विकास के लिए जिम्मेदार है. ISRO समय-समय पर साइंटिस्ट या अन्य पदों की भर्ती निकालता है. यहां नौकरी पाने के लिए आपके पास बीटेक, एमटेक, पीएचडी जैसी डिग्री चाहिए. साथ ही कैंडिडेट्स की अंग्रेजी अच्छी होनी चाहिए.
Top IITs and NITs Colleges: एनआईटी और आईआईटी में लें दाखिला
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) इसरो के अंतर्गत आने वाले इंजीनियरिंग और विज्ञान विषयों में कोर्सेज ऑफर करते हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स JEE Advanced और JEE Main परीक्षा के स्कोर के आधार पर इन संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं. आईआईटी मद्रास से पढ़ाई करके आप इसरो में नौकरी पा सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, IIT Madras में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग ब्रांच का क्लोजिंग कटऑफ 2749 था (जनरल कैटेगरी). वहीं 2023 में यह 2801 था.
How to Become ISRO Scientist: आईआईटी के अलावा इस संस्थान से करें पढ़ाई
इसरो में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस एंड टेक्नोलॉजी (IIST) तिरुवनंतपुरम से पढ़ाई कर सकते हैं. यह संस्थान यूजी, पीजी और डॉक्टरेट कोर्सेज ऑफर करता है. साथ-साथ यहां से पढ़ाई के बाद संस्थान छात्रों को इंटर्नशिप भी ऑफर करता है.
यह भी पढ़ें- इंजीनियर बनने के लिए नहीं है BTech की जरूरत, कर लें ये कोर्स, लाखों में होगी कमाई