इसरो में बनना है साइंटिस्ट? इस NIT, IIT से करें पढ़ाई, बन जाएगा करियर

Top IITs and NITs: इसरो में साइंटिस्ट बनना इतना आसान नहीं है. इसके लिए दिन-रात पढ़ाई करनी होती है. हमेशा अच्छा स्कोर करना पड़ता है. इसरो में साइंटिस्ट बनने का सपना देखने वाले कैंडिडेट्स आईआईटी और एनआईटी से पढ़ाई कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे चुनिंदा आईआईटी के बारे में बताएंगे जहां से पढ़ाई करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है.

By Shambhavi Shivani | July 15, 2025 5:36 PM
an image

Top IITs and NITs: कई युवा ऐसा सपना देखते हैं जिसके लिए उन्हें दिन रात मेहनत करनी पड़ती है. इसरो में साइंटिस्ट बनना भी ऐसा ही है. इसरो तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं होता है. पहले तो कड़ी मेहनत करके टॉप IITs में एडमिशन पाना होता है. इसके बाद दिन-रात पढ़ाई करके अच्छा स्कोर करना पड़ता है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो ISRO में साइंटिस्ट बनने का सपना देख रहे हैं तो यहां हम आपको ऐसे कुछ एनआईटी और आईआईटी की जानकारी देंगे जहां से डिग्री हासिल करके आसानी से इसरो में पहुंच सकते हैं. 

ISRO Kya Hai: इसरो क्या है? 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भारत की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी है. यह एजेंसी अंतरिक्ष और उपग्रह के विकास के लिए जिम्मेदार है. ISRO समय-समय पर साइंटिस्ट या अन्य पदों की भर्ती निकालता है. यहां नौकरी पाने के लिए आपके पास बीटेक, एमटेक, पीएचडी जैसी डिग्री चाहिए. साथ ही कैंडिडेट्स की अंग्रेजी अच्छी होनी चाहिए.

Top IITs and NITs Colleges: एनआईटी और आईआईटी में लें दाखिला 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) इसरो के अंतर्गत आने वाले इंजीनियरिंग और विज्ञान विषयों में कोर्सेज ऑफर करते हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स JEE Advanced और JEE Main परीक्षा के स्कोर के आधार पर इन संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं. आईआईटी मद्रास से पढ़ाई करके आप इसरो में नौकरी पा सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, IIT Madras में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग ब्रांच का क्लोजिंग कटऑफ 2749 था (जनरल कैटेगरी). वहीं 2023 में यह 2801 था. 

How to Become ISRO Scientist: आईआईटी के अलावा इस संस्थान से करें पढ़ाई 

इसरो में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस एंड टेक्नोलॉजी (IIST) तिरुवनंतपुरम से पढ़ाई कर सकते हैं. यह संस्थान यूजी, पीजी और डॉक्टरेट कोर्सेज ऑफर करता है. साथ-साथ यहां से पढ़ाई के बाद संस्थान छात्रों को इंटर्नशिप भी ऑफर करता है. 

यह भी पढ़ें- इंजीनियर बनने के लिए नहीं है BTech की जरूरत, कर लें ये कोर्स, लाखों में होगी कमाई

संबंधित खबर

Career In IT Sector: आईटी क्षेत्र में करियर का शानदार मौका, झारखंड में मुफ्त ट्रेनिंग और छात्रवृत्ति के बाद मिलेगी नौकरी

Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में

12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान

Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई 

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version