NIFT Entrance Exam 2023: निफ्ट में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों का पहला लक्ष्य होता है नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में प्रवेश हासिल करना. निफ्ट के शैक्षणिक सत्र 2023 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जानें निफ्ट के कोर्सेज एवं फैशन इंडस्ट्री में मौजूद संभावनाओं के बारे में...

By Prabhat Khabar | November 10, 2022 1:17 PM

फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing) दुनिया के सर्वाधिक रचनात्मक और बेहद डिमांड वाले करियर विकल्पों में से एक है. यह करियर विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जो फैशन ट्रेंड, स्केच, डिजाइन में गहरी रुचि रखते हैं और कुछ नया एवं क्रिएटिव करते रहना चाहते हैं. आप अगर स्वयं में इन गुणों को देखते हैं और फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको फैशन डिजाइनिंग से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा कोर्स के साथ आगे बढ़ना होगा. फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने का सपना देखने वालों की पहली प्राथमिकता होती है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) में प्रवेश हासिल करना. निफ्ट फैशन डिजाइनिंग एवं टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कराने वाला देश का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है. मनीष अरोड़ा, सब्यसाची मुखर्जी, रितु बेरी, जेजे वलाया, रोहित बल जैसे प्रतिभावान डिजाइनर इस संस्थान के छात्र रहे हैं. निफ्ट में शैक्षणिक सत्र-2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आप निफ्ट की ओर से आयोजित होने वाले एंट्रेंस में सफलता हासिल कर यहां दाखिले की राह बना सकते हैं.

कोर्स, जिनसे बनेगा भविष्य

  • बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडीएस) : फैशन डिजाइन/ लेदर डिजाइन/ एक्सेसरी डिजाइन/ टेक्सटाइल डिजाइन/ निटवेअर डिजाइन/ फैशन कम्युनिकेशन में चार वर्षीय बीडीएस कोर्स कर सकते हैं.

  • बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (बीएफटेक) : निफ्ट अपेरल प्रोडक्शन में चार वर्षीय बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कोर्स भी संचालित करता है.

  • मास्टर प्रोग्राम : इस संस्थान से मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कोर्स भी कर सकते हैं. कोर्स के अनुसार कैंपस एवं सीटों की संख्या की जानकारी के लिए निफ्ट की वेबसाइट में उपलब्ध प्रॉस्पेक्टस देखें. प्रॉस्पेक्टस निफ्ट की वेबसाइट पर निशुल्क उपलब्ध है.

Also Read: World Urdu Day 2022: उर्दू की दुनिया के चमकते सितारे
परीक्षा में प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता

  • शैक्षणिक योग्यता : बीडेस में प्रवेश के लिए एंट्रेंस देना चाहते हैं, तो आपका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना आवश्यक है. बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के लिए फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स के साथ बारहवीं पास होना चाहिए. मास्टर ऑफ डिजाइन एवं मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट के लिए किसी भी विषय में अंडरग्रेजुएट डिग्री या निफ्ट/ एनआइडी से न्यूनतम तीन वर्षीय अंडरग्रेजुएट डिप्लोमा आवश्यक है. मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के लिए बीइ/बीटेक या निफ्ट से ही बीएफटेक होना चाहिए.

  • आयु सीमा : बैचलर कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु प्रवेश के वर्ष में 1 अगस्त के आधार पर 24 वर्ष से कम होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जायेगी. मास्टर प्रोग्राम्स के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.

एंट्रेंस से मिलेगा दाखिला

  • निफ्ट में सीटों की संख्या सीमित है. सभी कोर्सेज में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें अभ्यर्थियों के ज्ञान, कौशल और योग्यता का परीक्षण किया जायेगा. लिखित परीक्षा में सफलता के बाद सिचुएशन टेस्ट/ ग्रुप डिस्कशन/ इंटरव्यू लिया जायेगा, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. लिखित परीक्षा के प्रश्न इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे.

  • बैचलर प्रोग्राम : बीडेस में प्रवेश के लिए जनरल एबिलिटी टेस्ट (गैट) एवं क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (कैट) लिया जायेगा. गैट में क्वांटिटेटिव एबिलिटी, कम्युनिकेशन एबिलिटी, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, एनालिटिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज एवं करेंट अफेयर्स पर केंद्रित प्रश्नों के पांच सेक्शन होंगे, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. कैट में रचनात्मक क्षमता परीक्षण के प्रश्न होंगे. बीएफटेक के लिए जनरल एबिलिटी टेस्ट देना होगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का सिचुएशन टेस्ट लिया जायेगा.

  • मास्टर प्रोग्राम : मास्टर ऑफ डिजाइन प्रोग्राम के लिए लिखित परीक्षा में क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट एवं जनरल एबिलिटी टेस्ट होगा. इसमें सफल अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू से गुजरना होगा. मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट एवं मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए गैट लिया जायेगा. उसमें सफलता के बाद जीडी एवं पीआई में शामिल होना होगा. कोर्स के अनुसार टेस्ट के पैटर्न एवं पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए निफ्ट की वेबसाइट में उपलब्ध प्रॉस्पेक्टस देखें.

ऐसे करें आवेदन

  • निफ्ट की वेबसाइट https://nift.ac.in/ से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

  • अंतिम तिथि : 31 दिसंबर, 2022.

  • इन शहरों में होगा टेस्ट : एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन पटना, रांची, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली समेत देश के 37 शहरों में किया जायेगा

  • एंट्रेंस की तिथि : 5 फरवरी, 2023.

  • विवरण देखें : https://nift.ac.in/sites/default/files/inline-files/Prospectus%202023.pdf

करियर बनाने के मौके हैं यहां

फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर की कई राहें मौजूद हैं. रिटेल सेक्टर एवं ई-कॉमर्स के विस्तार के साथ ही फैशन इंडस्ट्री में जॉब के मौके बढ़े हैं. फैशन डिजाइनिंग या फैशन टेक्नोलॉजी में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप इस क्षेत्र में फैशन डिजाइनर, विजुअल मर्चेंडाइजर, रिटेल मैनेजर, रिटेल बायर, टेक्सटाइल डिजाइनर, सेल्स एसोसिएट, डिजिटल फैशन डिजाइनर, फुटवियर फैशन डिजाइनर, एक्सेसरी डिजाइनर आदि के तौर पर आगे बढ़ सकते हैं. आप किसी गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, फैशन आउटलेट, टेक्सटाइल कंपनी आदि में कुछ वर्षों के जॉब अनुभव के बाद स्वतंत्र रूप से भी काम कर अपनी पहचान बना सकते हैं. इसके अलावा इस क्षेत्र में फैशन ब्लॉगर, लग्जरी ब्रांड मैनेजर, इमेज कंसल्टेंट के तौर पर भी खुद को स्थापित करने का विकल्प है.

Next Article

Exit mobile version