MPPSC Age Relaxation: एमपीपीएससी परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, उम्र सीमा में मिली बड़ी छूट

MPPSC Age Relaxation: सीएम ने एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को खुशखबरी दी है. उन्होंने उम्र सीमा को बढ़ाने की घोषणा की है. कोविड की वजह से एमपीपीएससी की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई थी. इसकी वजह से कई छात्रों की उम्र सीमा पार हो जाने के बाद उन्होंने उम्र सीमा में छूट की मांग कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2022 2:32 PM

MPPSC Age Relaxation: कोविड की वजह से एमपीपीएससी (MPPSC Age Relaxation) की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई थी. इसकी वजह से कई छात्रों की उम्र सीमा पार हो जाने के बाद उन्होंने उम्र सीमा में छूट की मांग कर रहे थे. ऐसे में उम्मीदवारों का कहना है कि कोरोना आने से परीक्षा नहीं ली गई, इसका खामियाजा वो क्यों भुगतें.

शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान

सीएम ने एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को खुशखबरी दी है. उन्होंने उम्र सीमा को बढ़ाने की घोषणा की है. इस बारे में शिवराज सिंह चौहान सोमवार की सुबह खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जिन छात्रों का उम्र पार कर गया था, वह फिर से तैयारी में जुट जाएं.

मुख्यमंत्री ने क्या कहा

एमपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे कई छात्रों ने इस मामले में आकर मिले और कहा कि कोविड के कारण पिछले वर्षों में पीएससी की परीक्षाएं नहीं हुई, जिसके कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. ऐसे में कई छात्रों की उम्र सीमा पार गई. छात्रों ने सीएम से मुलाकात आग्रह किया कि परीक्षा जिनकी उम्र सीमा खत्म हो गई है उनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. ऐसे में एक बार के लिए पीएससी में परीक्षा देने की जो अधिकतम आयु की सीमा है, उसे तीन साल के लिए बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि बच्चों के साथ अन्याय न हो.

Also Read: IAS IPS बनना है लक्ष्य, तो अभी से रखें इन बातों का ख्याल
MPPSC के लिए अधिकतम आयु सीमा

बता दें कि एमपीपीएससी (MPPSC Age Relaxation) की परीक्षा में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 साल निर्धारित की गई है. एक बार के लिए उन्हें तीन साल की छूट मिलेगी. ऐसे में ओवरएज छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. छात्र फिर से तैयारी में जुट जाएं. जानकारी के अनुसार जल्द ही नई भर्तियों के लिए आवेदन मांगे जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version