profilePicture

Karnataka 2nd PUC Result 2022: कर्नाटक कक्षा 12वीं रिजल्ट घोषित, ऑनलाइन ऐसे देखें अपना स्कोरकार्ड

Karnataka 2nd PUC Result 2022: कर्नाटक द्वितीय प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (पीयूसी) परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. परिणाम ऑनलाइन karresults.nic.in पर प्रकाशित किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2022 4:06 PM
an image

Karnataka 2nd PUC Result 2022: कर्नाटक द्वितीय प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (पीयूसी) परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- karresults.nic.in पर उपलब्ध है.छात्र पंजीकरण संख्या, रोल नंबर का उपयोग करके पीयूसी स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल कुल 61.88 प्रतिशत छात्रों ने दूसरी पीयूसी परीक्षा सफलतापूर्वक पास की. दूसरी पीयूसी परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है, लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 68.72 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का 55.22 प्रतिशत रहा.

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट पर पीयूसी परिणाम 2022 (Karnataka 2nd PUC Result 2022) प्राप्त करने के लिए, छात्रों को अपने रोल नंबर / जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. दूसरा पीयूसी परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा, डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

इन स्टेप से करें चेक करें रिजल्ट

1.कर्नाटक पीयूसी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – karresults.nic.in पर जाएं

2.होमपेज पर, निर्दिष्ट कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें

3.रोल नंबर और जन्म तिथि सहित लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें

4.कर्नाटक कक्षा 12 परिणाम 2022 जमा करें और डाउनलोड करें

जानें छात्रों को कितना मिला अंक

गणित में कुल 14,210 छात्रों ने सेंटम (100/100), कंप्यूटर साइंस (4868) और अकाउंटेंसी (3460) के बाद स्कोर किया. इस साल कुल 91,106 छात्रों ने डिस्टिंक्शन (85 फीसदी से ऊपर) हासिल किया, जबकि 49,301 छात्रों ने तीसरा या पास क्लास (50 फीसदी से नीचे) हासिल किया.

कब हुए थे एग्जाम

पीयूसी परीक्षा बोर्ड (Karnataka 2nd PUC Result 2022) ने राज्य भर में 22 अप्रैल से 18 मई, 2022 तक आयोजित किए गए थे. इस साल परीक्षा के लिए 6,00,519 रेगुलर छात्र, 61,808 रिपीटर्स और 21,928 प्राइवेट छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बता दें कि कर्नाटक ने 30 अप्रैल को प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (पीयूसी) प्रथम वर्ष परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया था.

कर्नाटक द्वितीय प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (पीयूसी) परीक्षा के बारे में जरूरी डिटेल्स

कंडक्टिंग बॉडी: पूर्व विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग

बोर्ड का नाम: केएसईईबी

परीक्षा का नाम: दूसरी पीयूसी परीक्षा 2022

परीक्षा तिथि: 23 अप्रैल 2022

पासिंग मार्क्स: 45%

परिणाम मोड: ऑनलाइन

कुल छात्र: 6.5 लाख

पोस्ट का प्रकार: सरकारी परिणाम

आधिकारिक वेबसाइट कर्नाटक पीयूसी 2 परिणाम 2022: karresults.nic.in

कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम 2022 के लिए योग्यता अंक 45% हैं.

आपको प्रत्येक विषय में कम से कम 35% अंक प्राप्त करने होंगे.

संबंधित खबर

Career In IT Sector: आईटी क्षेत्र में करियर का शानदार मौका, झारखंड में मुफ्त ट्रेनिंग और छात्रवृत्ति के बाद मिलेगी नौकरी

Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में

12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान

Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई 

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version