IBPS PO Main result 2024 जारी, ऐसे करें चेक

IBPS PO Mains Result 2024 Out at ibps.in: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ/एमटी) पद के लिए मुख्य परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (ibps.in) पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

By Shaurya Punj | January 31, 2024 8:20 AM

IBPS PO Mains Result 2024 Out at ibps.in: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने 30 जनवरी को आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर्स / मैनेजमेंट ट्रेनी का मुख्य परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ मुख्य परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / डीओबी (डीडी-एमएम-वाईवाई) का उपयोग करके मुख्य परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: MAH CET 2024: एमबीए, एलएलबी समेत अन्य कोर्स के लिए रेजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

IBPS PO Mains Result 2024 OUT at ibps.in: कैसे चेक करें रिजल्ट

  • आईबीपीएस पीओ मेन्स का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

  • इसके बाद “Result Status of Online Examination for CRP-PO/MT-XII” की लिंक पर क्लिक करें.

  • अब नए पेज पर आपको रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां पर आपको अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स सबमिट करनी होंगी.

  • इसके बाद आईबीपीएस पीओ मेन्स के नतीजे आप अपनी स्क्रीन पर देख पाएंगे.

IBPS PO Main result 2024: 5314 पदों पर होंगी नियुक्तियां

इस भर्ती के माध्यम से कुल 5314 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली है वे इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे. इंटरव्यू में सफल होने वाले उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा.

IBPS PO Main result 2024: तीन चरणों में होती है परीक्षा

आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसमें प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू राउंड शामिल है. तीनों चरणों में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में परिवीक्षाधीन अधिकारी पदों पर शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version