profilePicture

IBPS Clerk Recruitment 2021: राष्ट्रीय बैंकों में क्लर्क के पदों के लिए निकाली बंपर नियुक्ति, ऐसे करें अप्लाई

IBPS Clerk Recruitment 2021: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान 7 अक्टूबर गुरुवार से सीआरपी -XI के तहत क्लर्क भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा. आईबीपीएस क्लर्क आवेदन पत्र आईबीपीएस कार्यालय की वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2021 10:13 PM
an image

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने 6 अक्टूबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर क्लर्क भर्ती अधिसूचना जारी की है। आईबीपीएस क्लर्क 2021 भर्ती के लिए पंजीकरण 7 अक्टूबर से शुरू होगा। आईबीपीएस द्वारा क्लर्क में 7,800 से अधिक रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है.

इन बैंकों में होगी नियुक्ति

बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कुल 5858 क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा 11 जुलाई 2021 को अधिसूचना (सं.CRP Clerk-XI 2022-23) जारी करते हुए आवेदन 1 अगस्त 2021 तक आमंत्रित किये गये थे। आईबीपीएस ने इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक बार फिर से ओपेन करने की घोषणा की है.

IBPS Clerk Recruitment 2021: 27 अक्टूबर तक करें आवेदन

फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के सम्बन्ध जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार पदों के लिए 7 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर तक है. इसके अलावा परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 27 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

IBPS clerk Recruitment Process: आवेदन कैसे करें

एक बार पंजीकरण लिंक सक्रिय हो जाने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं. कृपया ध्यान दें कि सभी इच्छुक आवेदकों को प्रक्रिया के लिए एक सक्रिय ईमेल पते और काम करने वाले फोन नंबर का उपयोग करना चाहिए क्योंकि इनका उपयोग संचार के भविष्य के माध्यम के रूप में किया जाएगा.

चरण 1: एक वेब ब्राउज़र खोलें और आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट का नाम दर्ज करें

चरण 2: आईबीपीएस लिपिक भर्ती प्रक्रिया XI लिंक देखें और उस पर क्लिक करें

चरण 3: एक नई विंडो दिखाई देगी

चरण 4: एक नए उपयोगकर्ता के रूप में साइन अप करें और सभी विवरण दर्ज करें

चरण 5: अब, सभी दस्तावेज अपलोड करें और आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी को क्रॉस-चेक करें

चरण 6: पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने का समय

चरण 7: सबमिट पर क्लिक करें और पेज लोड होने की प्रतीक्षा करें

Posted By: Shaurya Punj

संबंधित खबर

Career In IT Sector: आईटी क्षेत्र में करियर का शानदार मौका, झारखंड में मुफ्त ट्रेनिंग और छात्रवृत्ति के बाद मिलेगी नौकरी

Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में

12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान

Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई 

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version