profilePicture

DRDO RAC Scientist Recruitment 2023: आज से इतने पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता और सैलरी डिटेल

DRDO RAC Scientist Recruitment 2023: यह भर्ती अभियान संगठन में 51 पदों को भरेगा. अधिसूचना के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2023 को शुरू होगी और 17 नवंबर 2023 को समाप्त होगी.

By Bimla Kumari | October 21, 2023 3:52 PM
an image

DRDO RAC Scientist Recruitment 2023: डीआरडीओ आरएसी वैज्ञानिक पदों पर भर्ती करेगा. 51 पदों के लिए rac.gov.in पर रजिस्ट्रेशन 21 अक्टूबर से शुरू होगा. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, डीआरडीओ, आरएसी ने वैज्ञानिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार डीआरडीओ आरएसी की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान संगठन में 51 पदों को भरेगा. अधिसूचना के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2023 को शुरू होगी और 17 नवंबर 2023 को समाप्त होगी. पात्रता और अन्य विवरणों के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

https://rac.gov.in/download/advt147_1310202311236591733233.pdf

DRDO RAC Scientist Recruitment 2023: कहां कितने पद खाली

वैज्ञानिक एफ: 2 पद

वैज्ञानिक ई: 14 पद

साइंटिस्ट डी: 8 पद

वैज्ञानिक सी: 27 पद

DRDO RAC Scientist Recruitment 2023: वेतन डिटेल

वैज्ञानिक एफ: ₹1,31,100/-

वैज्ञानिक ई: ₹1,23,100/-

वैज्ञानिक डी: ₹78,800/-

वैज्ञानिक सी: ₹67,700/-

DRDO RAC Scientist Recruitment 2023: डीआरडीओ आरएसी शैक्षिक योग्यता 2023

डीआरडीओ अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पात्रता, आयु सीमा, वेतन, आवेदन प्रक्रिया और अन्य सहित विस्तृत अधिसूचना जारी करेगा. आपको सलाह दी जाती है कि पदों की शैक्षणिक योग्यता के विवरण के लिए अधिसूचना लिंक देखें.

DRDO RAC Scientist Recruitment 2023: आवेदन कैसे करें

पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं-

आरएसी की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर उपलब्ध डीआरडीओ आरएसी वैज्ञानिक भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें.

रजिस्ट्रेशन विवरण दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.

खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.

एक बार हो जाने के बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.

आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Also Read: IIM CAT 2023 एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख स्थगित, नई तारीख यहां देखें
Also Read: Sarkari Job 2023 LIVE: रेलवे, बैंकिग समेत पुलिस के लिए इतने पद खाली, जानें आवेदन की तिथि और डिटेल
Also Read: Bihar Board Inter Exam 2024 फरवरी में आयोजित होने की संभावना, इस साल नहीं होगा गृह परीक्षा केंद्र
Also Read: Haryana Board Exams 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए 24 अक्टूबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

संबंधित खबर

Career In IT Sector: आईटी क्षेत्र में करियर का शानदार मौका, झारखंड में मुफ्त ट्रेनिंग और छात्रवृत्ति के बाद मिलेगी नौकरी

Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में

12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान

Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई 

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version