CLAT Exams 2021: क्लैट के लिए 15 जून तक करें आवेदन, जानें कब होगी परीक्षा

CLAT Exams 2021: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने अगली सूचना तक परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा की नई तिथि की सूचना नियत समय में दी जाएगी. इसके अलावा, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2021 तक बढ़ा दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2021 3:22 PM

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने अगली सूचना तक परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा की नई तिथि की सूचना नियत समय में दी जाएगी. इसके अलावा, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2021 तक बढ़ा दी गई है.

इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में भाग लेने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए CLAT 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं। इससे पहले, CLAT परीक्षा 2021 13 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थी. CLAT 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र को पूरा करने की समय सीमा 15 मई, 2021 थी.

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ की समिति की कल 15 मई, 2021 को बैठक हुई। देश में कोविड-19 महामारी के प्रसार की समीक्षा करने के बाद और सभी CLAT हितधारकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, समिति ने CLAT 2021 को परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है.

CLAT Exams 2021: ऐसे करें आवेदन

क्लैट 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, (consortiumofnlus.ac.in) पर जाना होगा. इसके बाद ‘क्लैट 2021’ के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा. नए पेज पर जाकर ‘रजिस्टर’ के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर पॉप-अप विंडो में मांगी गई जानकारी को भरना होगा. इसके बाद आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉग इन कर क्लैट 2021 के लिए आवेदन सबमिट कर सकते हैं.

CLAT Exams 2021: महत्वपूर्ण जानकारियां

जेनरल व ओबीसी के लिए 12वीं में 45 प्रतिशत जबकि एससी व एसटी के लिए 40 प्रतिशत अंक चाहिए. वहीं पीजी प्रोग्राम में आवेदन के लिए अभ्यर्थी को 50 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी उत्तीर्ण होना चाहिए. इसमें भी एपियरिंग छात्र भाग ले सकते हैं. सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क 4000 रुपये लगेंगे. वहीं एससी, एसटी व बीपीएल कैटेगरी को 3500 रुपये लगेंगे.

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) देश भर के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तुत स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कानून कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. CLAT नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ के कंसोर्टियम द्वारा प्रतिनिधि विश्वविद्यालयों से मिलकर आयोजित किया जाता है.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version