ICSE 10th Result 2022: आज जारी होंगे आईसीएसई बोर्ड के 10वीं कक्षा के परिणाम, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

ICSE 10th Result 2022, CISCE ICSE 10th Result 2022 Online: आईसीएसई बोर्ड आज10वीं कक्षा के नतीजे जारी करेगा. आईसीएसई परीक्षा परिणाम की गणना के लिए सेमेस्टर एक और सेमेस्टर दो, दोनों को समान वेटेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2022 8:15 AM

CISCE ICSE 10th Result 2022 Online: आईसीएसई बोर्ड आज यानी 17 जुलाई को 10वीं कक्षा के नतीजे की घोषित करेगा. बोर्ड के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. बोर्ड के सचिव गेरी आराथून ने शनिवार को कहा कि अंतिम स्कोर के लिए पहले और दूसरे सेमेस्टर को समान ‘वेटेज’ दिया गया है. उन्होंने कहा कि जो छात्र पहले या दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा और उनके परिणाम घोषित नहीं किये जाएंगे.

भारतीय स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) के मुख्य कार्यकारी और सचिव आराथून ने कहा, “आईसीएसई (कक्षा 10) 2022 परीक्षा के परिणाम रविवार 17 जुलाई को शाम पांच बजे घोषित किये जाएंगे. सीआईएससीई के करियर्स पोर्टल, वेबसाइट और एसएमएस के जरिये नतीजों की घोषणा की जाएगी.” उन्होंने कहा, “आईसीएसई परीक्षा परिणाम की गणना के लिए सेमेस्टर एक और सेमेस्टर दो, दोनों को समान वेटेज दिया गया है. प्रत्येक विषय और पर्चे के अंतिम अंक की गणना के लिए सेमेस्टर एक, सेमेस्टर दो तथा प्रोजेक्ट (आंतरिक मूल्यांकन) के अंकों को जोड़ा गया है.”

जानिए कब आयोजित हुई थी परीक्षा

बोर्ड ने आईसीएसई कक्षा 10वीं के सेमेस्टर-2 की परीक्षा 25 अप्रैल से 23 मई, 2022 के बीच आयोजित की गई थी. इससे पहले 10वीं टर्म-1 परीक्षा 7 फरवरी, 2022 को घोषित किया गया था। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2022 में आयोजित की गई थी.

CISCE ICSE 10th Result 2022/ICSE Result 2022 इन वेबसाइट्स पर होगा जारी

आईसीएसई 10वीं की परीक्षा छात्र कई वेबसाइट्स के माध्यम से देख सकते हैं. नीचे दिए गए वेबसाइट्स पर रिजल्ट जारी होंगे.

– cisce.org

– results.cisce.org

– results.nic.in.

ऑनलाइन कैसे देखें रिजल्ट (How To check CISCE ICSE Result 2022 Online)

  • कक्षा 10वीं के रिजल्ट को ऑनलाइन चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर विजिट करना होगा.

  • होमपेज पर CISCE ICSE Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

  • रिजल्ट देखने के लिए अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.

  • अब सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.

  • इसे डाउनलोड या सेव कर लें.

Next Article

Exit mobile version