CBSE Board Exam Date Sheet 2021: शिक्षा मंत्री ने रिलीज किया 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का डेटशीट, 4 मई 2021 से शुरू होगी परीक्षा, यहां देखें टाइमटेबल

CBSE Board Exam Date Sheet 2021: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने CBSE की 10th और 12th की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट (CBSE exam date sheets 2021) छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से उसे डाउनलोड कर सकते हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक आयोजित होगी. आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं के टाइम टेबल रिलीज की तारीख की पुष्टि की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2021 6:26 PM

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने CBSE की 10th और 12th की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट (CBSE exam date sheets 2021) छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से उसे डाउनलोड कर सकते हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक आयोजित होगी. आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं के टाइम टेबल रिलीज की तारीख की पुष्टि की थी.

ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट

स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.

स्‍टेप 2: डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.

स्‍टेप 3: इसके बाद कक्षा 10 और 12 में से अपनी क्‍लास का चयन करें.

स्‍टेप 4: अब इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें या सेव करके प्रिंट आउट ले सकते हैं.

शिक्षा मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से की सीबीएसई बोर्ड के शेड्यूल की घोषणा

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर हैंडल @DrRPNishank पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट की घोषणा की. छात्र सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in से भी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

कब जारी होंगे परिणाम

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया था, ” बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद हम समय पर मूल्यांकन करेंगे और 15 जुलाई तक परिणाम घोषित करने का प्रयास करेंगे.” यानी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक जारी किया जा सकता है.

शिक्षा मंत्री ने छात्रों से कही ये बात

शिक्षा मंत्री ने छात्रों से कहा कि डेटशीट के आधार पर आप अच्छी से तैयारी करेंगे. उन्होंने छात्रों से कहा कि आपने विषम परिस्थितियों में भी परीक्षा दी है और सफलता अर्जित की है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि परीक्षा 4 मई से शुरू हो रही हैं और आपके पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय है. पोखरियाल ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है.

अप्रैल में जारी हो सकता है प्रवेश पत्र

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने 31 दिसंबर 2020 को सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2021 की तारीखों की घोषणा की थी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा-2021 4 मई से शुरू होकर 10 जून 2021 तक चलेगी. इसके लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से स्कूलों में होंगे. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) अप्रैल में जारी हो सकता है.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version