CBSE 12th Marking: सीबीएसई ने तैयार किया अंकों का पूरा समीकरण, जानिए किस आधार पर छात्रों को मिलेंगे नंबर, क्या 30-30-40 का गणित

CBSE 12th Marking: सीबीएसई 12वीं की रिजल्ट को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सुप्रीम कोर्ट को रिजल्ट का फॉर्मूला बता दिया है. इस फॉर्मूले के अनुसार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं प्री बोर्ड में मिले नंबरों के आधार पर तय करेगा. बोर्ड ने कहा कि, 30-30-40 के रेशियों से अंक दिए जाएंगे. इसमें 10 और 11 से 30 फीसदी और 12 प्री बोर्ड से 40 फीसदी अंक शामिल रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2021 5:39 AM
  • सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई तक आएगा

  • सीबीएसई ने बताया 12वीं की मार्किंग का फॉर्मूला

  • 30-30-40 फीसदी के आधार पर मिलेंगा अंक

CBSE 12th Marking: सीबीएसई 12वीं की रिजल्ट को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सुप्रीम कोर्ट को रिजल्ट का फॉर्मूला बता दिया है. इस फॉर्मूले के अनुसार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं प्री बोर्ड में मिले नंबरों के आधार पर तय करेगा. बोर्ड ने कहा कि, 30-30-40 के रेशियों से अंक दिए जाएंगे. इसमें 10 और 11 से 30 फीसदी और 12 प्री बोर्ड से 40 फीसदी अंक शामिल रहेंगे.

रिजल्ट का ये होगा फॉर्मूलाः 12वीं बोर्ड के रिजल्ट के लिए छात्रो को 10वीं से 30 फीसदी अंक दिए जाएंगे. इनमें इन विषयों को शामिल किया जाएगा जिनमें छात्र ने सबसे ज्यादा नंबर लाए होंगे. उसी तरह 11वीं से भी 30 फीसदी अंक उन विषयों से लिए जाएंगे जिनमें सबसे ज्यादा नंबर आए होंगे. इसके अलावा 12वीं प्री बोर्ड से 40 फीसदी अंक लिए जाएंगे. इसके अलावा यूनिट टेस्ट और प्रेक्टिकल के भी नंबर शामिल किए जाएंगे.

Cbse 12th marking: सीबीएसई ने तैयार किया अंकों का पूरा समीकरण, जानिए किस आधार पर छात्रों को मिलेंगे नंबर, क्या 30-30-40 का गणित 2

इनके भी नंबर होंगे शामिलः 12वीं के रिजल्ट में यूनिट टर्म और प्रैक्टिकल में मिले नंबरों को भी शामिल किया जाएगा. सीबीएसई ने बताया कि रिजल्ट के लिए बनाये गये फॉर्मूले के आधार पर 31 जुलाई तक परिणाम घोषित कर दिया जाएंगे. वहीं, सीबीएसई की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि, जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वो दोबारा परीक्षा दे सकते हैं.

Also Read: Board Exams 2021: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखों में हो सकता है बदलाव, ये है कारण

जाहिर लंबे समय से 12 वीं के रिजल्ट को लेकर जारी उहापोह अब खत्म हो गयी है. इसी के साथ 12वीं के छात्रों का भी इंतजार खत्म हो गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने जो मार्किंग का फॉर्मूला सुप्रीम कोर्ट में पेश कर दिया है. उम्मीद है कि 32 जुलाई तक रिजल्ट भी आ जाएगा. बहरहाल, छात्र बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in पर भी पूरी जानकारी देख सकते हैं.

Also Read: CBSE 12th Result 2021: सीबीएसई ने कक्षा 12 के छात्रों के मूल्यांकन के लिए पैनल बनाया, 10 दिनों में देनी होगी रिपोर्ट

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version