AFCAT 2021: The Air Force Common Admission Test का करेक्शन विंडो खुला, ऐसे कर सकते हैं अपने एप्लीकेशन में सुधार

AFCAT 2021: इंडियन एयरफोर्स में शार्ट सर्विस कमीशन और परमानेंट कमीशन के अंतर्गत विभिन्न ब्रांचों जैसे कि फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल, एडमिंनिस्ट्रेशन, एकाउंट्स में एडमिशन के लिए AFCAT 2020 फॉर्म जारी कर दिए गए हैं. एफकैट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक पूर्ण की गयी थी जिसके बाद अब विभाग की ओर से करेक्शन विंडो जारी कर दी गयी है. जो भी उम्मीदवारों से AFCAT 2021 के आवेदन पत्र भरते समय कोई गलती हो गयी थी वे अब 21 जनवरी 2021 तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं. AFCAT 2021 की पूरी जानकारी जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि की पूर्ण जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2021 10:36 PM

इंडियन एयरफोर्स में शार्ट सर्विस कमीशन और परमानेंट कमीशन के अंतर्गत विभिन्न ब्रांचों जैसे कि फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल, एडमिंनिस्ट्रेशन, एकाउंट्स में एडमिशन के लिए AFCAT 2020 फॉर्म जारी कर दिए गए हैं. एफकैट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक पूर्ण की गयी थी जिसके बाद अब विभाग की ओर से करेक्शन विंडो जारी कर दी गयी है. जो भी उम्मीदवारों से AFCAT 2021 के आवेदन पत्र भरते समय कोई गलती हो गयी थी वे अब 21 जनवरी 2021 तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं. AFCAT 2021 की पूरी जानकारी जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि की पूर्ण जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं.

भारतीय वायुसेना में विभिन्न गौरवान्वित पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों की भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित कराई जाती है. वायुसेना में भर्ती के लिए CDS और NDA की परीक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं. एफकैट परीक्षा के द्वारा उम्मीदवारों को परमानेंट कमीशन और शार्ट सर्विस कमीशन में भर्ती किया जाता है. जल्द ही एफकैट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा। AFCAT 2021 की महत्वपूर्ण तिथियों के लिए आप नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन शुरू होने की तारीख : 01 दिसंबर 2020

आवेदन करने की अंतिम तारीख : 30 दिसंबर 2020

आवेदन पत्र में संशोधन की तिथियां : 19 से 21 जनवरी 2021

भारतीय वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 दिसंबर 2020 से शुरू हो गयी है. AFCAT Application Form 2020 उम्मीदवार 30 दिसंबर 2020 तक भर सकते हैं. एफकैट 2021 आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जारी कर दिया जायेगा जहाँ से आप आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. इसके साथ ही आप हमारे इस पेज पर ऊपर दिए गए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. उम्मीदवार तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं, तय तिथि के बाद भरे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे.

आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र भरने के साथ-साथ उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना होगा, बिना आवेदन शुल्क के भरे गए आवेदन पत्र अधूरे माने जायेंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे.

परीक्षा के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ शुल्क अदा करना होगा जो कि इस प्रकार है.

  • AFCAT एंट्री – 250/- रूपए सभी के लिए

  • एनसीसी स्पेशल एंट्री – कोई भी शुल्क नहीं

  • मीटरोलॉजी एंट्री – कोई भी शुल्क नहीं

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version