JEE Advanced 2022: टॉपर्स को बड़ा तोहफा,जेईई एडवांस में 100 रैंक के छात्रों को मिलेगा स्पेशल स्कॉलरशिप

JEE Advanced 2022: आईआईटी कानपुर ने स्पेशल स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है. IIT सभी योग्य छात्रों को सालाना 3 लाख रुपये की स्कॉलरशिप देने की बात कही है. इसके अलावा टॉपर्स के ग्रेजुएशन का पूरा खर्च आईआईटी कानपुर उठाएगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 7, 2024 12:14 PM

JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2022 (JEE Advanced 2022) में टॉप 10 रैंक होल्डर्स को आईआईटी कानपुर ने स्पेशल स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है. IIT सभी योग्य छात्रों को सालाना 3 लाख रुपये की स्कॉलरशिप देने की बात कही है. इसके अलावा टॉपर्स के ग्रेजुएशन का पूरा खर्च आईआईटी कानपुर उठाएगा.

संस्थान ने क्या कहा

संस्थान ने अपने बयान में कहा कि आईआईटी कानपुर की स्पेशल स्कॉलरशिप (Special Scholarship) – ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) में शीर्ष 100 टॉपर्स के बीच काफी पॉपुलर है. इसकी काफी डिमांड भी रहती है.

Also Read: Top Engineering Colleges In India: ओवरऑल रैंकिंग में IIT ये ऊपर हैं देश के ये इंजीनियरिंग संस्थान, जानें
पिछले साल हुई इसकी शुरूआत

बता दें कि ये स्कॉलरशिप पिछले से ही शुरू की गई थी और आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र लोकवीर कपूर के सहयोग से इसकी शुरुआत हुई. स्कॉलशिप के निर्देशों में कहा गया है कि स्कॉलरशिप के पीछे एक ही उद्देश्य मेरिट में उच्च स्थान पाने वाले छात्रों को प्रोत्साहित और उन्हें पुरस्कृत करना है. ये छात्रवृत्ति आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) में रहने के दौरान ट्यूशन और बाकी सभी खर्चों को कवर करेगी. अकादमिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित (Encourage Academic Excellence) करने और पुरस्कृत करने की दिशा में यह पहली पहल की गई है.

किन्हें दी जाएगी स्कॉलरशिप

यहां साफ तौर पर कहा गया है कि स्कॉलरशिप उन्हीं छात्रों को दी जाएगी जिन्होंने अकादमिक सत्र 2022-2023 में बीटेक, बीएस कोर्स (B.Tech, BS Course) में एडमिशन लिया जाएगा. इसके पीछे का उद्देश्य है कि मेरिट में अच्छी रैंक पाने वाला कोई भी छात्र धन की कमी के कारण बेहतर प्रदर्शन के से न चूक सके.

Also Read: JEE Advanced 2022 Result: जेईई की परीक्षा पास करने के बाद यहां लें एडमिशन, जानें कौन सी आईआईटी है बेहतर
हर साल 2 लाख रुपए आएगा खर्च

बताया गया है कि आईआईटी कानपुर में चार वर्षीय बीटेक, बीएस कोर्स के दौरान एक स्टूडेंट्स का अमूमन 12 लाख रुपये खर्च हो जाते हैं. स्कॉलरशिप में ट्यूशन फीस, रहने खाने का खर्च और किताबें, स्वास्थ्य बीमा, परिवहन का खर्चा होगा. बताएं आपको कि आईआईटी कानपुर की ट्यूशन फीस में लगभग 2 लाख रुपये आते है. हॉस्टल फीस, मेस कि किताबें, मेडिकल इंश्योरेंस व अन्य खर्च एक लाख रुपये साला लगा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version