MSY : इस योजना में महिला उद्यमियों को केवल 5 फीसदी सालाना ब्याज पर मिलता है लोन, जानिए कैसे मिलेगा लाभ…

Mahila Samridhi Yojana : महिला समृद्धि योजना सरकार की एक ऐसी स्कीम है, जिसके तहत गरीब परिवार की महिलाएं भी न्यूनतम ब्याज दर पर लोन लेकर अपना रोजगार शुरू कर सकती हैं. सरकार की इस योजना के तहत महिलाएं आवेदन करके इसका लाभ उठा सकती है. यह योजना हर उन महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जो अपने जीवन में कुछ कर गुजरने का माद्दा रखती है और समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं. इससे न केवल बाजारू और कारोबारी जोखिम उठाने वाली महिलाओं को ही लाभ होता है, बल्कि उनके परिवार के लोगों को भी फायदा मिलता है. आइए, जानते हैं कि गरीब परिवार की महिलाएं सरकार की इस योजना का कैसे लाभ उठा पाएंगी और कैसे करेंगी आवेदन...?

By Prabhat Khabar Print Desk | August 26, 2020 6:48 PM

Mahila Samridhi Yojana : महिला समृद्धि योजना सरकार की एक ऐसी स्कीम है, जिसके तहत गरीब परिवार की महिलाएं भी न्यूनतम ब्याज दर पर लोन लेकर अपना रोजगार शुरू कर सकती हैं. सरकार की इस योजना के तहत महिलाएं आवेदन करके इसका लाभ उठा सकती है. यह योजना हर उन महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जो अपने जीवन में कुछ कर गुजरने का माद्दा रखती है और समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं. इससे न केवल बाजारू और कारोबारी जोखिम उठाने वाली महिलाओं को ही लाभ होता है, बल्कि उनके परिवार के लोगों को भी फायदा मिलता है. आइए, जानते हैं कि गरीब परिवार की महिलाएं सरकार की इस योजना का कैसे लाभ उठा पाएंगी और कैसे करेंगी आवेदन…?

क्या है योजना का मकसद?

दरअसल, सरकार की ओर से महिला समृद्धि योजना की शुरुआत की गयी थी, जिसमें समय-समय पर नियमों में बदलाव किया जाता है. इस योजना की शुरुआत करने का मकसद देश की महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाना और स्वरोजगार स्थापित करना है. इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान करने और रोजगार स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से महज 5 फीसदी सालाना ब्याज पर 60,000 रुपये तक लोन उपलब्ध कराया जाता है.

योजना का किसे मिलेगा लाभ?

  • सरकार की इस योजना का लाभ देश की उन महिलाओं को मिलेगा, जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित पिछड़ी जाति की श्रेणी में रखा गया होगा.

  • जिन महिलाओं के परिवार की सालाना आमदनी 3 लाख रुपये से कम हो, वह इस योजना का लाभ पाने की योग्यता रखती हैं और वे इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.

  • योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं की उम्र 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए.

  • किसी महिला पर आपराधिक और कानूनी मामला चल रहा हो, तो वह इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं हैं.

  • योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास बैंक खाता होना जरूरी है.

आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत?

  • आधार कार्ड

  • मतदाता पहचान पत्र

  • राशन कार्ड

  • आयु प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • बैंक खाता

  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटो

योजना में कैसे करें आवेदन?

  • महिला समृद्धि योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने इलाके के स्टेट चैनेलाइजिंग एजेंसी (SCA) संस्था में जाना होगा या फिर आप अपने इलाके के सरकारी कार्यालय में भी जा सकती हैं. यहां पर आपको इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां हासिल हो जाएंगी.

  • संस्था में जाने के बाद आपको महिला समृद्धि योजना में आवेदन करने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा.

  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक से भरना है.

  • फॉर्म में आपसे आपके उद्योग और आपसे जुड़ी कुछ जानकारियां पूछी जाएंगी.

  • सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरने के बाद और जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगाने के बाद उस फॉर्म को जमा कर दें.

  • कुछ समय इंतजार के बाद अगर आपका फॉर्म स्वीकार कर लिया जाता है, तो आपके खाते में लोन की रकम पहुंच जाएगी. वहीं, अगर फॉर्म में गलत जानकारी भरी जाएगी, तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा.

  • इस योजना से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए https://nsfdc.nic.in/en/mahila-samriddhi-yojana वेबसाइट पर भी विजिट किया जा सकता है.

Also Read: EMI Moratorium पर ब्याज माफ होगा या नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version