WhatsApp ने 20 लाख से ज्यादा भारतीय खातों पर लगाया प्रतिबंध, जानें वजह

WhatsApp ने अक्टूबर, 2021 में 20 लाख से ज्यादा भारतीय खातों पर रोक लगा दी. इस दौरान व्हाट्सएप को 500 शिकायतें मिलीं. मैसेजिंग सेवा ऐप ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. बताया गया है कि उसने नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन में अक्टूबर में भारत में दो मिलियन यानि 20 लाख से अधिक खातों को बैन किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2021 10:42 PM

WhatsApp Report व्हाट्सएप ने अक्टूबर, 2021 में 20 लाख से ज्यादा भारतीय खातों पर रोक लगा दी. इस दौरान व्हाट्सएप को 500 शिकायतें मिलीं. मैसेजिंग सेवा ऐप ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. व्हाट्सएप की तरफ से बताया गया है कि उसने नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन में अक्टूबर में भारत में दो मिलियन यानि 20 लाख से अधिक खातों को बैन किया है.

Meta के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप को भी उसी महीने 500 शिकायतें मिलीं और उनमें से केवल 18 पर कार्रवाई की गई. व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने बताया कि आईटी नियम 2021 के अनुसार, हमने अक्टूबर महीने के लिए अपनी 5वीं मासिक रिपोर्ट प्रकाशित की है. यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायतों का विवरण और व्हाट्सएप द्वारा की गई संबंधित कार्रवाई के साथ-साथ व्हाट्सएप की स्वयं की निवारक कार्रवाइयां भी शामिल हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि जैसा कि मासिक रिपोर्ट में दर्ज किया गया है, व्हाट्सएप ने अक्टूबर के महीने में 20 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है. बता दें कि भारत में व्हाट्सएप के 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. व्हाट्सएप ने अब तक 20 लाख 69 हजार खातों पर प्रतिबंध लगाया है. जानकारी के मुताबिक, भारत में व्हाट्सएप के पचास करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं. यूजर्स बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप में लगातार नए फीचर जोड़ जाते हैं. कंपनी ने हाल ही में वीडियो चैट से लेकर डिजायन तक में बदलाव किया है.

Also Read: जोखिम वाले देशों से भारत पहुंची 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, कुल 3476 यात्रियों में 6 मिले कोविड पॉजिटिव

Next Article

Exit mobile version