Upcoming IPO: त्योहारी सीजन में आईपीओ की बूम, सितंबर-अक्टूबर तक आएंगे 12 से ज्यादा इश्यू

Upcoming IPO: सितंबर और अक्टूबर महीनों में आईपीओ बाजार में जबरदस्त हलचल रहने वाली है. मझोली से लेकर बड़ी कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए बाजार में उतर रही हैं. खासतौर पर टाटा कैपिटल जैसे मेगा आईपीओ निवेशकों को दीर्घकालिक मुनाफे का बड़ा अवसर देंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि यह समय निवेशकों के लिए पोर्टफोलियो को मजबूत करने और भविष्य के लाभ की दिशा तय करने का सुनहरा मौका है.

By KumarVishwat Sen | September 19, 2025 9:06 PM

Upcoming IPO: त्योहारी सीजन के दौरान भारतीय शेयर बाजार में आने वाला समय निवेशकों के लिए बेहद खास रहने वाला है. सितंबर से अक्टूबर के बीच एक दर्जन से अधिक कंपनियां अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आ रही हैं. इन आईपीओ से कंपनियों का लक्ष्य लगभग 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का है. नीतिगत सुधार और त्योहारी सीजन की मांग इस रुझान को और मजबूत बना रहे हैं. आइए, अगले हफ्ते शेयर बाजार में किन-किन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं और किनके आईपीओ को सेबी की ओर से मंजूरी मिली है.

आईपीओ बाजार में तेजी का माहौल

जीएसटी 2.0 सुधार, आरबीआई की ओर से रेपो दरों में संभावित कटौती और दूसरी नीतिगत फैसलों ने कंपनियों को पूंजी जुटाने का भरोसा दिया है. यही कारण है कि कई कंपनियां सितंबर के अंत से पहले बाजार में उतरने की तैयारी में हैं. इनमें आईवैल्यू इन्फोसॉल्यूशंस, सात्विक ग्रीन एनर्जी, जिनकुशल इंडस्ट्रीज, अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स, पार्क मेडी वर्ल्ड और सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस जैसी कंपनियां शामिल हैं.

10,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, करीब एक दर्जन कंपनियां आने वाले दो से तीन सप्ताह में आईपीओ लाकर 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बना रही हैं. इन आईपीओ की मदद से कंपनियां अपने विस्तार कार्य, पूंजीगत खर्च, कर्ज चुकाने और सामान्य संचालन संबंधी जरूरतों को पूरा करेंगी.

आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

सभी कंपनियों को पहले ही भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी मिल चुकी है. इसका मतलब है कि निवेशकों के पास सितंबर और अक्टूबर में लगातार नए अवसर होंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशक इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सूचीबद्ध होने वाली कंपनियों में अपनी पसंद के अनुसार पूंजी लगा सकते हैं.

आईपीओ बाजार का प्रदर्शन

2025 अब तक आईपीओ के लिहाज से मजबूत साल साबित हुआ है. इस साल अब तक 55 कंपनियों के आईपीओ आ चुके हैं, जिनसे करीब 75,000 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. 2024 का रिकॉर्ड भी शानदार रहा, जब 91 कंपनियों ने 1.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई थी. यह साफ है कि आईपीओ बाजार निवेशकों और कंपनियों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

22 सितंबर को खुलेगा अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ

अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का आईपीओ 22 सितंबर को खुलेगा और 24 सितंबर को बंद होगा. कंपनी ने प्रति शेयर मूल्य दायरा 718 से 754 रुपये रखा है. आईपीओ का कुल साइज 687 करोड़ रुपये है. इसमें 400 करोड़ रुपये के नए शेयर और 287 करोड़ रुपये के ओएफएस शामिल हैं. इस पूंजी का उपयोग कंपनी कर्ज भुगतान, कार्यशील पूंजी और सामान्य संचालन के लिए करेगी.

23 सितंबर को खुलेगा शेषसाई टेक्नोलॉजीज का आईपीओ

शेषसाई टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा. कंपनी ने 402 से 423 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. यह इश्यू 813 करोड़ रुपये का होगा. इसमें 480 करोड़ रुपये के नए शेयर और 333 करोड़ रुपये के ओएफएस शामिल हैं. जुटाई गई राशि से कंपनी अपने विनिर्माण इकाइयों के विस्तार और कर्ज भुगतान पर खर्च करेगी.

25 सितंबर को खुलेगा जिनकुशल इंडस्ट्रीज का आईपीओ

जिनकुशल इंडस्ट्रीज लिमिटेड 25 सितंबर को अपना आईपीओ लाने जा रही है. यह 29 सितंबर को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 115 से 121 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी लगभग 116 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. जुटाई गई राशि से कंपनी कार्यशील पूंजी की जरूरतें पूरी करेगी और सामान्य कारोबारी गतिविधियों को बढ़ाएगी.

26 सितंबर को बाजार में लॉन्च होगा जैपफ्रेश का आईपीओ

डीएसएम फ्रेश फूड लिमिटेड, जो जैपफ्रेश ब्रांड का संचालन करती है, 26 सितंबर को आईपीओ लेकर आ रही है. यह 30 सितंबर को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 145 से 153 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. आईपीओ से कंपनी अधिकतम 59.65 करोड़ रुपये जुटा सकती है. इस राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी, विपणन और विस्तार योजनाओं पर किया जाएगा.

सेबी से मंजूरी पाने वाली नई कंपनियां

हाल ही में सेबी ने छह कंपनियों को आईपीओ की मंजूरी दी है. इनमें केनरा रोबेको एएमसी, हीरो मोटर्स, पाइन लैब्स, ओर्कला इंडिया, मणिपाल पेमेंट एंड आइडेंटिटी सॉल्यूशंस और एमवी फोटावोल्टिक पावर शामिल हैं. ये कंपनियां आने वाले महीनों में अपने आईपीओ लॉन्च कर सकती हैं और सभी एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होंगी.

टाटा कैपिटल का मेगा आईपीओ

सबसे बड़ी चर्चा टाटा कैपिटल के आईपीओ को लेकर है. कंपनी अक्टूबर के पहले पखवाड़े में लगभग 17,000 करोड़ रुपये का आईपीओ ला सकती है. इस इश्यू में इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईएफसी) अपनी हिस्सेदारी का बड़ा हिस्सा बेचने की योजना बना रही है. टाटा कैपिटल ने हाल के वर्षों में नवीकरणीय ऊर्जा और टिकाऊ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में बड़ा निवेश किया है. कंपनी ने 22,400 मेगावाट से अधिक की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं को वित्तपोषित किया है. यही कारण है कि निवेशकों के बीच इस आईपीओ को लेकर खास उत्साह है.

इसे भी पढ़ें: QS Global MBA Rankings: ग्लोबल रैंकिंग में भारत का डंका, IIM ने दुनिया की टॉप लिस्ट में बनाई धाक!

निवेशकों के लिए बड़ा अवसर

विशेषज्ञों का कहना है कि यह समय आईपीओ निवेशकों के लिए बेहद उपयुक्त है. त्योहारी सीजन से पहले आने वाले आईपीओ बाजार को नई ऊर्जा देंगे. वित्तीय सेवाएं, नवीकरणीय ऊर्जा, हेल्थकेयर और उपभोक्ता क्षेत्र से जुड़े आईपीओ लंबे समय में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए जुबीन गर्ग, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हो गया निधन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.