Stock Market Today: डॉलर के मुकाबले रुपया फिर कमजोर, बाजार में बढ़ी बिकवाली
Stock Market Today: शेयर बाजार में बुधवार की सुबह शुरुआत से ही दबाव दिखाई दिया क्योंकि रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसलता रहा और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बढ़ गई. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों शुरुआती बढ़त खोकर नीचे आए, जिससे बाजार में अस्थिरता बढ़ गई है. RBI की आज से शुरू हो रही MPC बैठक और डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी ने निवेशकों को और सतर्क कर दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की लंबी अवधि की ग्रोथ मजबूत है, लेकिन फिलहाल रुपये की गिरावट और ग्लोबल तनाव बाजार की चाल को प्रभावित कर रहे हैं.
Stock Market Today: बुधवार की सुबह घरेलू शेयर बाजार ने एक कमजोर शुरुआत की है. निफ्टी 50 ने 26,043 के स्तर पर खुलकर हल्की बढ़त दिखाई थी, लेकिन कुछ ही समय में यह गिरकर 25,942 पर आ गया है. सेंसेक्स ने भी शुरुआती बढ़त को बनाए नहीं रखा और 85,180 पर खुलने के बाद 84,840 के आसपास पहुंच गया है. यह गिरावट साफ बताती है कि निवेशक सुबह से ही सतर्क रह रहे है और बाजार में स्थिरता की कमी दिखाई दी है.
रुपया लगातार क्यों गिर रहा है?
रुपये में तेज गिरावट बाजार की बड़ी चिंता बन चुकी है. मार्केट विशेषज्ञ अजय बग्गा ने बताया कि रुपया गिरने से विदेशी निवेशक अपना पैसा निकाल रहे हैं, और जब वे पैसा निकालते हैं तो रुपया और कमजोर हो जाता है. यह एक ऐसा चक्र बन गया है जो रुक नहीं रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले महीनों में रुपया 91 के स्तर तक पहुंच सकता है, जो अर्थव्यवस्था और बजट की गणनाओं पर दबाव डाल सकता है.
RBI किस दुविधा में फंसा है?
आज से शुरू हो रही RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक ने भी बाजार को बेचैन कर दिया है. RBI एक मुश्किल स्थिति में है. अगर वह ब्याज दरें स्थिर रखता है तो रुपया संभल सकता है, लेकिन अगर दरों में कटौती नहीं होती, तो अर्थव्यवस्था को अतिरिक्त रफ्तार नहीं मिल पाएगी. इस दुविधा के कारण निवेशक यह तय नहीं कर पा रहे कि बाजार आगे किस दिशा में जाने वाला है.
क्या बाजार जल्द सुधर सकता है?
हालांकि इस समय बाजार में कमजोरी है, लेकिन कई विशेषज्ञ मानते हैं कि भारत की लंबी अवधि की आर्थिक स्थिति अभी भी मजबूत है. एनरिच मनी के CEO पोनमुदी आर ने कहा कि भारत की ग्रोथ कहानी अभी भी स्थिर और भरोसेमंद दिख रही है. अगर RBI आने वाले समय में ब्याज दरों में कटौती करता है, तो बाजार में 2 से 3 प्रतिशत तक की तेजी भी देखने को मिल सकती है. निफ्टी ने 25,950 से 26,050 के बीच बने मजबूत सपोर्ट जोन को फिर से छुआ है, जिससे उम्मीद बनी हुई है कि यह स्तर बाजार को नीचे जाने से बचा सकता है.
क्या है वैश्विक बाजार का हाल?
वैश्विक संकेत भी मिले-जुले रहे है. अमेरिकी बाजार में थोड़ी रिकवरी दिखी है, लेकिन एशियाई मार्केट्स में कमजोरी छाई रही है. इसके साथ ही रूस और अमेरिका के बीच यूक्रेन मुद्दे पर चल रही बातचीत ने भी निवेशकों की भावनाओं पर असर डाला है.
ALSO READ: Stock Market: बाजार में आज क्यों आई गिरावट? रुपये की फिसलन और FPI बिकवाली ने बिगाड़ा खेल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
