Stock Market: दिवाली से पहले बाजार में नरम बढ़त, FPIs सतर्क लेकिन निवेश जारी

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को हल्की बढ़त रही, जहाँ Nifty और Sensex मामूली उछाल के साथ खुले. FPIs ने सकारात्मक रुझान दिखाया, जबकि Tata Capital और LG Electronics के IPO में निवेशकों ने जोरदार भागीदारी की. सोने की कीमतें USD 4,000 पार कर रिकॉर्ड तोड़ रहीं.

By Abhishek Pandey | October 8, 2025 11:07 AM

Stock Market: बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में स्थिति सामान्य रही, जहां दोनों प्रमुख सूचकांक मामूली बढ़त के साथ खुले. Nifty 50 ने 25,145.05 के स्तर से 36.75 अंक (0.15%) की बढ़त के साथ शुरुआत की, जबकि BSE Sensex 82,072.34 पर खुला, जो 145.59 अंक (0.18%) ऊपर था.

FPIs का सकारात्मक रुख, लेकिन सतर्कता बरकरार

विशेषज्ञों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने मंगलवार को अपेक्षाकृत सकारात्मक नेट इनफ्लो दर्ज किया, जिसमें मुख्य योगदान फाइनेंशियल स्टॉक्स, विशेषकर PSU बैंकों का रहा. हालांकि, उनकी कुल स्थिति अभी भी नेट शॉर्ट बनी हुई है और लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है.

अजय बग्गा, बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट ने ANI से कहा, “मुख्य बोर्ड की कंपनियों की कमाई का सीजन इस सप्ताह शुरू हो रहा है, जो बाजार की दिशा तय करेगा. PM मोदी आज मुंबई में हैं, जहां उन्होंने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और Metro 3 लाइन का उद्घाटन किया, जो दक्षिण मुंबई को केंद्रीय मुंबई से जोड़ेगी. यह 4 अरब डॉलर के इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश के रूप में मुंबई कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा.”

बग्गा ने यह भी कहा कि बड़ी IPOs के कारण सेकेंडरी मार्केट में तरलता पर दबाव बना हुआ है. बग्गा ने बताया कि आने वाला पखवाड़ा, यानी दिवाली से पहले का समय, भारतीय उपभोक्ता भावना की ताकत और बाजार की दिशा का संकेत देगा. उन्होंने कहा “वर्तमान में हम अपेक्षाकृत हल्की बढ़त की उम्मीद करते हैं. अगर अमेरिकी सरकार का शटडाउन खुलता है और कॉर्पोरेट कमाई बेहतर परिणाम देती है, तो राहत मिल सकती है. भारत VIX कम है, इसलिए उम्मीदें स्थिर हैं, जो लंबे समय से बाजार के स्थायी बुल्स के लिए सकारात्मक है.”

प्रमुख सूचकांक और सेक्टोरल परफॉर्मेंस

बृहत्तर बाजार में प्रमुख सूचकांक Nifty 100, Nifty 200, Nifty Midcap 100 और Nifty Smallcap 100 हरे निशान के साथ खुले. सेक्टरल प्रदर्शन में Nifty IT ने 1% की बढ़त दिखाई, Nifty Metal 0.11% ऊपर रहा, और Nifty Private Bank में 0.13% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि Nifty FMCG, Nifty PSU Bank और Nifty Realty में नुकसान हुआ.

प्राइमरी मार्केट में Tata Capital का पब्लिक इश्यू दिन 2 पर 75% सब्सक्राइब हुआ, जिसमें QIIs ने 86%, NIs ने 76%, और रिटेल निवेशकों ने 67% हिस्सेदारी ली; यह इश्यू आज बंद हो रहा है. वहीं, LG Electronics का पब्लिक इश्यू पहले दिन 1.04 बार सब्सक्राइब हुआ, जिसमें QIIs ने 49%, NIs ने 2.31 बार, और रिटेल निवेशकों ने 81% हिस्सेदारी ली; यह इश्यू कल बंद होगा.

Also Read: कितनी संपत्ति की मालकिन हैं मैथिली ठाकुर, एक शो से कितनी कमाती हैं और अब चुनाव में एंट्री!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.