क्रेडिट कार्ड है या छुपा हुआ जाल? एक गलती और जेब पर पड़ेगा भारी वार

Smart Ways To Use Your Credit Card: क्या आप अपने क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करना जानते हैं? अगर नहीं, तो जानिए कैसे बिना खर्च बढ़ाए रिवॉर्ड बढ़ाने, बिलिंग डेट समझने और फालतू चार्ज से बचने के आसान तरीके.

By Soumya Shahdeo | January 3, 2026 9:46 AM

Smart Ways To Use Your Credit Card: भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. शॉपिंग, ट्रैवल, फूड ऑर्डर या ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन आज की युवा पीढ़ी के लिए क्रेडिट कार्ड एक आम चीज बन चुका है. लेकिन सवाल यह है कि क्या लोग कार्ड को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं? एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ज्यादातर लोग बिना खर्च बढ़ाए भी अपने कार्ड से ज्यादा फायदा उठा सकते हैं, बस थोड़ी समझदारी की जरूरत है. तो आईये जानतें है कैसे आप स्मार्ट तरीके से अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बिलिंग डेट समझना क्यों जरूरी है?

बहुत से कार्ड यूजर्स यह नहीं जानते हैं कि बिलिंग साइकल कैसे काम करती है. हर क्रेडिट कार्ड की एक स्टेटमेंट डेट होती है. अगर कोई बड़ा खर्च इस डेट के तुरंत बाद किया जाए, तो भुगतान के लिए 45–50 दिन तक का समय मिल सकता है. वहीं, स्टेटमेंट डेट से ठीक पहले किया गया खर्च जल्दी चुकाना पड़ता है. सही समय पर खर्च करना जेब पर दबाव कम करता है और कैश फ्लो बेहतर बनाता है.

रिवॉर्ड मिल रहे हैं या चुपचाप छूट रहे हैं?

अक्सर लोग अलग-अलग खर्च अलग-अलग कार्ड से कर देते हैं, जबकि कई कार्ड्स खास कैटेगरी जैसे फ्यूल, डाइनिंग या ट्रैवल पर ज्यादा रिवॉर्ड देते हैं. अगर रोजमर्रा के खर्च सही कार्ड पर किए जाएं, तो बिना ज्यादा खर्च किए भी साल भर में अच्छे-खासे रिवॉर्ड पॉइंट्स जुड़ सकते हैं.

छोटी गलतियां बड़ा नुकसान कैसे करती हैं?

लेट पेमेंट चार्ज, फॉरेन ट्रांजैक्शन फीस या भूले-बिसरे सब्सक्रिप्शन धीरे-धीरे कार्ड का फायदा खत्म कर देते हैं. ये खर्च तुरंत महसूस नहीं होते हैं, लेकिन समय के साथ भारी पड़ते हैं. समय पर बिल भरना और खर्चों पर नजर रखना बहुत जरूरी है.

असली ट्रिक क्या है?

क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी ट्रिक कोई ऑफर नहीं, बल्कि डिसिप्लिन है. जब कार्ड जरूरत और समझदारी से इस्तेमाल किया जाए, तो वह खर्च बढ़ाने का नहीं, बल्कि फाइनेंशियल कंट्रोल का टूल बन जाता है. इसका मतलब यह है की आप जितनी समझदारी से अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेगें आपका कार्ड आपके लिए उतना ही फायेदेमंद साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Credit Card Interest-Free Period: क्या आप भी क्रेडिट कार्ड का धड़ल्ले से करते हैं इस्तेमाल? जान लें 45 दिन के इंटरेस्ट-फ्री खेल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.