फेस्टिव सीजन में रिकॉर्ड हाई पर पहुंची चांदी, 1.5 लाख रुपये किलो से सिर्फ 8 कदम दूर
Silver Price Hikes: फेस्टिव सीजन में सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को चांदी 1,900 रुपये उछलकर 1,41,900 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. वहीं, सोने की कीमतें भी 330 से 400 रुपये तक बढ़ गईं. घरेलू सर्राफा बाजार में बढ़ती मांग और निवेशकों की दिलचस्पी ने वैश्विक गिरावट का असर कम कर दिया है. अब बाजार की नजर इस पर है कि क्या चांदी 1.5 लाख रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार करेगी.
Silver Price Hikes: फेस्टिव सीजन में चांदी और सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. स्टॉकिस्टों की मजबूत मांग और निवेशकों की सक्रियता ने घरेलू सर्राफा बाजार को नए रिकॉर्ड तक पहुंचा दिया है. शुक्रवार को चांदी की कीमतें एक बार फिर नए शिखर पर पहुंच गईं, जिससे निवेशकों और खरीदारों में उत्साह बढ़ गया है. फिलहाल, यह 1.5 लाख रुपये प्रति किलो की दर से सिर्फ 8 कदम दूर है.
चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, शुक्रवार को चांदी की कीमत 1,900 रुपये की तेजी के साथ 1,41,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. पिछले सत्र में यह 1,40,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. लगातार बढ़ती घरेलू मांग और त्योहारी खरीदारी ने चांदी को नए शिखर पर पहुंचा दिया है. अब बाजार में यह सवाल उठ रहा है कि क्या आने वाले दिनों में चांदी 1.5 लाख रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर पाएगी.
सोने की कीमतों में भी तेजी
त्योहारी सीजन का असर सोने की कीमतों पर भी पड़ा है. सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाला सोना 330 रुपये बढ़कर 1,17,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया. गुरुवार को यह 1,17,370 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना 400 रुपये की तेजी के साथ 1,17,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा. लगातार बढ़ती मांग से यह साफ है कि त्योहारी मौसम में निवेशक और उपभोक्ता दोनों सोने और चांदी की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
घरेलू मांग ने बनाए रखी तेजी
कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में गिरावट के बावजूद घरेलू स्तर पर सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती बनी हुई है. इसका मुख्य कारण त्योहारों के दौरान मजबूत मांग और सर्राफा बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी है. इससे वैश्विक दबाव का असर घरेलू कीमतों पर कम दिखाई दिया.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी
हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई. हाजिर सोना 0.12% टूटकर 3,744.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि चांदी 0.35% गिरकर 45.03 डॉलर प्रति औंस रह गई. लेकिन कमजोर वैश्विक संकेतों का स्थानीय बाजारों पर बड़ा असर नहीं पड़ा और मांग की मजबूती ने सर्राफा की कीमतों को सहारा दिया.
इसे भी पढ़ें: 200 से अधिक देशों के लोग खाते हैं भारत की जेनरिक दवा, यूं ही नहीं कहा जाता दुनिया की फार्मेसी
1.5 लाख के पार पहुंच सकती है चांदी
त्योहारी सीजन ने सोने और चांदी दोनों की कीमतों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है. चांदी जहां 1,41,900 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है, वहीं सोना भी लगातार चढ़ रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यही मांग जारी रही तो चांदी निकट भविष्य में 1.5 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. घरेलू मांग और त्योहारी खरीदारी ने फिलहाल निवेशकों को सर्राफा बाजार की ओर मोड़ दिया है.
इसे भी पढ़ें: कौन कंपनी बनाती है मिग-21 लड़ाकू विमान, जो 3 जंगों में पाकिस्तान का बना काल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
